मजबूत तिमाही नतीजे का बाद 30 जुलाई को जिंदल ड्रिलिंग के शेयरों में 15.49 % की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद शेयर का भाव 693.90 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहा है। कम्पनी के शेयर आज 682 रुपए पर 0.90% की बढ़ोतरी के साथ ट्रेडिंग कर रहे है।
शेयरों में बढ़ोतरी की वजह
शेयर बाजार में मंगलवार को जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली उसमें से एक जिंदल ड्रिलिंग भी है। कंपनी के शेयरों का रेट एक समय पर 15.49 % की तेजी के साथ 693.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में तेजी की वजह तिमाही परिणामों को बताया जा रहा है। जानकरी के लिए बता दें, जिंदल ड्रिलिंग ने तिमाही परिणाम का घोषित कर दिया है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि अप्रैल से जून 2024 के दौरान जिंदल ड्रिलिंग का प्रॉफिट 44 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 12 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। यानि कंपनी के नेट प्रॉफिट में 266.66 % बढ़ोतरी देखने को मिली है।
जिंदल ड्रिलिंग EBITDA में प्रॉफिट
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 171 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 94 करोड़ रुपये रहा था। यानि जिंदल ड्रिलिंग का रेवन्यू 81.91% बढ़ा है। हालांकि, कंपनी EBITDA में प्रॉफिट पहली तिमाही में यह 39 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल यह 33 करोड़ रुपये रहा था। यानि 18.18 % की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने किया है डिविडेंड का ऐलान
जिंदल ड्रिलिंग ने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला लिया है। कंपनी एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान सोमवार को किया था। डिविडेंड के लिए जिंदल ड्रिलिंग ने 14 अगस्त 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में होगा, उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
जिंदल ड्रिलिंग ने कितने % रिटर्न दिया
कम्पनी ने 5 साल में 54.14 % का रिटर्न दिया है, 3 साल में 71.67 % का रिटर्न दिया है और 1 साल में 62.48 % का रिटर्न दिया है।
Jindal Drilling Shareholding Pattern
जिंदल ड्रिलिंग में प्रमोटर्स होल्डिंग 64.26% की है, एफआईआई की होल्डिंग 0.29% की है। डी आई आई की होल्डिंग 1.05% की है और पब्लिक होल्डिंग 34.40% की है। कम्पनी में शेयर धारको की संख्या 20,784 है।
जिंदल ड्रिलिंग की कमियां
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 5.65% कम है। कमाई में 59.2 करोड़ रुपये की अन्य आय शामिल है। कार्यशील पूंजी दिवस 115 दिन से बढ़कर 193 दिन हो गये हैं। पिछले 3 वर्षों में प्रमोटर होल्डिंग में कमी आई है जो -3.17% कम हुई है।
इसे भी पढ़ें :- Torrent Share Price Target 2024 upto 2030, शेयर में आज 16.72% की बढ़ोतरी क्यों !
जिंदल ड्रिलिंग Share Price Target 2024 to 20230
Year | Initial Target | Year End Target |
2024 | ₹650 | ₹870 |
2025 | ₹895 | ₹1180 |
2026 | ₹1205 | ₹1489 |
2027 | ₹1510 | ₹1790 |
2028 | ₹1805 | ₹2118 |
2029 | ₹2150 | ₹2416 |
2030 | ₹2439 | ₹2709 |
दोस्तों, ये मूल्य लक्ष्य तकनीकी विश्लेषण और अनुमान पर आधारित हैं, अन्य बाजार स्थितियां और समाचार भी शेयर के प्रदर्शन को कम ज्यादा कर सकते हैं। इसलिए, इन लक्ष्यों को काल्पनिक रूप में उपयोग किया जाना चाहिए न कि वित्तीय सलाह के रूप में। कोई भी निवेश करने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। अब जान लेते हैं जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे –
इसे भी पढ़ें :- Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030
जिंदल ड्रिलिंग के बारे में जानकारी
जिंदल ड्रिलिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेडीआईएल) डीपी जिंदल ग्रुप ड्रिलिंग डिवीजन का हिस्सा है, जो भारत में तेल और गैस क्षेत्र में अपतटीय ड्रिलिंग में भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनियों में एक अग्रणी कंपनी है। जिंदल ड्रिलिंग कंपनी स्मॉल कैप कैटगरी में आती है, कंपनी का मार्केट कैप 1971.73 करोड़ रुपये का है। बता दें, बीएसई में इस स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई 913.50 रुपये और 52 सप्ताह का निचला लेवल 376.80 रुपये प्रति शेयर है।
इसे भी पढ़ें :- OLA IPO का प्राइस बैंड हो गया तय, 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसा
Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य भारत में वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो सामग्री पोस्ट किया जाता हैं, वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।