Green Energy क्या है – हरित ऊर्जा, जिसे स्वच्छ ऊर्जा भी कहा जाता है, टिकाऊ स्रोतों से उत्पादित होती है जो ऊर्जा उत्पादन पर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित नहीं करती है। सूर्य, हवा और पानी को कई शताब्दियों से ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए जाना जाता है और उनका उपयोग किया जाता है। अपना देश भारत एक बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक बनना चाहता है, जिसके लिए देश में अलग-अलग नई नई परियोजनाएं संचालित जा रही है, जिन्हें चलाकर बढ़ावा करने का जिम्मा भारतीय Green Energy कंपनियों ने उठाया हैं। जिनमें से एक कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी भी है, जो देश की Green Energy में वृद्धि करने हेतु कई सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा परियोजनाएं संचालित कर रही है, और कई परियोजनाएं अभी निर्माणाधीन है। किंतु हाल ही में कंपनी के सीएमडी के द्वारा कहा गया है कि वे अपनी कंपनी की Green Energy उत्पादक क्षमता में विस्तार करना चाहते हैं जिसके लिए भी एक बड़ा निवेश करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें :- केमिकल स्टॉक्स को हो सकता है फायदा! निवेशकों की हो सकती है बल्ले बल्ले
कंपनी खर्च करेगी Green Energy और भंडारण के लिए 1,15,000 करोड़
जेएसडब्लू एनर्जी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने शेयरहोल्डर जानकारी देते हुए कहा कि वह अपनी कंपनी की ऊर्जा उत्पादन क्षमता 2030 तक 20 गीगावाट (जीडब्ल्यू) उत्पादन क्षमता और 40 गीगावाट घंटा भंडारण क्षमता हासिल करने के लिए पूंजीगत व्यय में 1.15 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी स्टोरेज सिस्टम जैसे नए ऊर्जा समाधानों को शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। JSW एनर्जी का यह कदम उद्योग के रुझानों के अनुरूप है। खबर के बाद बीएसई पर सोमवार को शेयर की कीमतें 736.5 पर बंद हुईं।
इसे भी पढ़ें :- Green Energy के इस शेयर ने दिया दमदार रिटर्न
कंपनी को मिला कई परियोजना का काम
कंपनी के द्वारा किए जा रहे हैं बेहतर कार्य के कारण उसे देश में कई परियोजनाओं को विकसित करने हेतु आर्डर प्राप्त हो चुके हैं कुछ समय पहले कंपनी द्वारा जानकारी दी गई थी कि उसे 700-700 मेगावाट की परियोजनाएं विकसित करने के लिए एसजेवीएन, एनटीपीसी और एसईसीआई से प्राप्त हुई है।
इसे भी पढ़ें :- डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.27% % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!
2025 में 15000 करोड़ रुपये खर्चने की योजना
कंपनी की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल का शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहना था, कि वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी Green Enrgey के क्षेत्र में 15000 करोड रुपए खर्च करने वाली है। कंपनी को बिजली क्षेत्र में अधिग्रहण के अवसर भी तलाशते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बिजली उत्पादन के साथ-साथ बैटरी भंडारण और हाइड्रोजन उत्पादन के लिए परियोजनाओं को चालू करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
इसे भी पढ़ें :- बिजली शेयर में राकेट तेजी, 8% से ज्यादा उछाल
कंपनी ने हरित ऊर्जा में 5,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाए
कंपनी के द्वारा 2024 के अप्रैल महीने में कंपनी के द्वारा विकसित की जा रही परियोजनाओं को गति देने हेतु QIP इश्यू के माध्यम से 5,000 करोड रुपए की इक्विटी जुटाने का कार्य किया था, जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिंदल कहते हैं कि इस कि इस इश्यू को 3.2 गुना से भी ज्यादा का अभिदान प्राप्त हुआ है।
इसे भी पढ़ें :- Servotech Power Share में तेज़ी क्यों? Servotech share price target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
Note :- financeraja.com पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है। निवेश से पहले अपने सर्टिफाइड एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।
इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने भी दिया अपने निवेशकों को एक साल में डबल मुनाफा, जानिये पूरी जानकारी