Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi

7 Min Read
Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi
Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi

कल्याण ज्वैलर्स, हीरा और सोने के आभूषण बनाने वाली एक Indian कंपनी है। इसकी स्थापना साल 1993 में टीएस कल्याणरमन ने की थी। कंपनी के पास अपने कई उत्पाद खंडों को पूरा करने वाले ब्रांडों की एक विस्तृत श्रृंखला है। कीमती पत्थरों से जड़ित सोना, डायमंड ज्वेलरी, प्राचीन और कीमती जड़ित आभूषण, अच्छा, बिना तराशा हुआ हीरा और कीमती पत्थर आदि कई तरह के ब्रांड बेचती है। यह भारत के सबसे बड़े आभूषण खुदरा विक्रेताओं में से एक है। अब बात कर लेते हैं प्राइस टारगेट 2025 to 2030 की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 to 2030

वर्षप्रथम लक्ष्य रुपए में द्वितीय लक्ष्य रुपए में
2025765815
20268501070
202710951393
202815471745
202918252085
203021402350
kalyan jewellers price target

Kalyan Jewellers share Review

Kalyan Jewellers का शेयर का भाव 3 अक्टूबर 2023 को 229.65 रुपए का था और आज 1 अक्टूबर 2024 को भाव 730.25 रुपए का है यानी एक साल में कम्पनी के शेयर में 217.98% की बढ़ोतरी हुई है, यानी कम्पनी ने अपने निवेशकों को खूब कमाई दी है और आज भी शेयर 3.33% की बढ़ोतरी के साथ 730.00 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा है। अब बात करते है कम्पनी के वार्षिक परिणामों की

Kalyan Jewellers 2021 to 2025 तक के वार्षिक परिणामों की Details

कल्याण ज्वैलर्स कम्पनी ने मार्च 2021 में कम्पनी ने 8,573 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और मार्च 2022 में कम्पनी ने 10,818 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया। मार्च 2023 में कम्पनी ने 14,071 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और मार्च 2024 में कम्पनी ने 18,548 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया यानी हर साल बिज़नेस में बढ़ोतरी हो रहे है जो कम्पनी और इसके निवेशकों के लिए अच्छी न्यूज़ है। बात करें मार्च 2025 में 19,708 करोड़ रुपए का बिज़नेस होने की संभावना है।

कल्याण ज्वैलर्स कम्पनी ने मार्च 2024 में कम्पनी ने 18,548 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया, जिसमे से उसने 17180 करोड़ रुपए का खर्च कर दिया। परिचालन लाभ 1,368 रुपए का हुआ था और कम्पनी को अन्य आय 74 करोड़ रुपए की हुई। कम्पनी ने ब्याज दिया 379 करोड़ रुपए का और मूल्यह्रास खर्च हुआ 274 करोड़ रुपए का। यानी टेक्स भरने से पहले कम्पनी को 789 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। कम्पनी को मार्च 2024 में शुद्ध लाभ 596 करोड़ रुपए का हुआ था।

मार्च 2024 में परिचालन गतिविधि से नकद 1322 करोड़ रुपए की हुई। जिसमे से निवेश गतिविधि से नकद 137 करोड़ रुपए हो गया और वित्तीय गतिविधि से नकद 1,148 रुपए खर्च हो गए। अब कम्पनी के पास शुद्ध नकदी प्रवाह 37 करोड़ रुपए है। अब बात करें क्वार्टरली रिजल्ट की

जून 2024 का पहला क्वार्टरली रिजल्ट

कम्पनी का जून 2024 का पहला क्वार्टरली रिजल्ट में 5535 रुपए का व्यापार किया। जिसमें कम्पनी को परिचालन लाभ 376 करोड़ रुपए का हुआ और अन्य आय 22 करोड़ रुपए की हुई थी। टेक्स भरने से पहले का जो लाभ हुआ वो 237 करोड़ रुपए का हुआ और शुद्ध लाभ 178 करोड़ रुपए का हुआ। अब दूसरे क्वार्टर का रिजल्ट निकलने का टाइम आ क्या है जिसकी डेट अभी तक कम्पनी ने नहीं दी है। अब बात करें शेयर होल्डिंग पैटर्न की।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

मार्च 2024 में प्रमोटर्स होल्डिंग 60.63% थो और जून 2024 में प्रमोटर्स होल्डिंग घट कर 60.59% रह गई। प्रमोटर्स होल्डिंग काम होना ये कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं है। एफआईआई होल्डिंग मार्च 2024 में 21.10% थी और अब जून 2024 में ये बढ़कर 21.19% हो गई ये कम्पनी के लिए अच्छी बात है। डीआईआई होल्डिंग मार्च 2024 में 11.00% थी और अब जून 2024 में ये बढ़कर 11.75% हो गई ये कम्पनी के लिए अच्छी बात है। पब्लिक की होल्डिंग मार्च 2024 में 7.26% थी और अब जून 2024 में ये घटकर 6.46% हो गई ये कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं है। शेयर धारकों की संख्या मार्च 2024 में 3,70,812 थी और अब जून में बढ़कर 4,03,405 हो गई ये भी अच्छी बात है।

Fundamental analysis

Market Cap₹ 75,656 Cr.
Stock P/E120
ROCE14.0 %
ROE15.2 %
Free Cash Flow 3Yrs₹ 2,061 Cr.
Return over 1year221 %
Profit Var 3Yrs367 %
Sales Qtr₹ 5,535 Cr.
Sales growth 3Years29.3 %
52 week high/low₹ 786 / 221
kalyan jewellers अब जान लेते हैं कम्पनी में क्या गुण और दोष हैं।

इसे भी पढ़ें :- Reliance Infra में लगा 20% का अपर सर्किट

Kalyan Jewellers कम्पनी में गुण और दोष

गुणदोष
कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
कंपनी की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताएं 122 दिन से घटकर 96 दिन हो गई हैं।
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 176% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 18 गुना ज्यादा पर कारोबार कर रहा है।
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 12.4% का जो कम है।
Kalyan Jewellers

इसे भी पढ़ें :- Vedanta Share Price Target 2025 to 2030 | वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है?

Disclaimer

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025