सालभर से कर रहा मालामाल KPI Green Energy Ltd का शेयर, 18 जुलाई को split होगा पावर शेयर

4 Min Read
KPI Green Energy Ltd news in hidi
KPI Green Energy Ltd stock news

केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर (KPI Green Energy Ltd) आज 18 जुलाई को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयरों का आज एक्स स्प्लिट डेट है। बता दें कि हाल ही में केपीआई ग्रीन एनर्जी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है और इसके लिए 18 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर में बीते मंगलवार को कारोबार के दौरान 4.88% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 1019.33 रुपये के हाई पर पहुंच गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KPI Green Energy Stock Split today

कंपनी अपने शेयरों के फेस वैल्यू को पूर्व-निर्धारित रेशियो में विभाजित करती है। इस कदम का उद्देश्य खुदरा निवेशकों के लिए शेयरों के रेट जायज बनाना है और बाजार में ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है। स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट कार्रवाई है।

KPI Green Energy मल्टीबैगर रिटर्न

KPI ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने शेयरों के पिछले एक सालभर में 269% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और वर्तमान कैलेंडर वर्ष में लगभग 114% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले 6 महीनों में भी शेयर ने अच्छी कमाई की है। इसका 52 सप्ताह का हाई प्राइस 1055 रुपये और लो प्राइस 248 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12290.12 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें :- Kalyan Jewellers India शेयर कर रहा मालोमाल!

KPI Green Energy Fundamental Analysis

Market Cap12290.12 करोड़ रुपये
Stock P/E75.9
Industry PE75.9
ROCE21.6 %
ROE29.6 %
Promoter holding53.1 %
Price to book value14.7
Morning 18 July

केपीआई ग्रीन एनर्जी की कुछ अच्छी बातें और कुछ कमियां

PROSCONS
कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 101% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी का इक्विटी पर अच्छा रिटर्न (3 साल का आरओई 35.4%) ट्रैक रिकॉर्ड है।
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 14.7 गुना पर कारोबार कर रहा है।
कंपनी पर 152 दिनों का सबसे ज्यादा कर्ज है।
प्रमोटरों ने अपनी 45.5% हिस्सेदारी गिरवी रखी है।
कार्यशील पूंजी दिवस 160 दिन से बढ़कर 244 दिन हो गये हैं।
18 July

इसे भी पढ़ें :- Servotech Power Systems के शेयर ने जमकर दिया रिटर्न

केपीआई ग्रीन एनर्जी के बारे में जानकारी

आज की जानकारी के लिए बता दें कि यह गुजरात स्थित एक प्रमुख सोलर और हाइब्रिड बिजली प्रोडक्शन कंपनी है। कंपनी विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के माध्यम से सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। साल 2008 में स्थापित केपीआई ग्रीन एनर्जी जिसे पहले केपीआई ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था, केपी ग्रुप का सोलर और हाइब्रिड वर्टिकल है।

नोट :- इस आर्टिकल का उद्देश्य शेयर की जानकारी देना है। हम निवेश की सलाह नहीं देते। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम या एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025