कभी पेनी स्टॉक रहे लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी ने चार साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल में 7 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में निवेशकों को 9000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 750 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 369 रुपये है।
4 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 98 लाख रुपये से ज्यादा
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy) के शेयर 5 जून 2020 को 7.32 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को 723.80 रुपये पर बंद हुए हैं। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल में 9813 पर्सेंट चढ़ गए हैं। अगर किसी इनवेस्टर ने 5 जून 2020 को लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 98.87 लाख रुपये होती।
1900% से ज्यादा की तेजी 3 साल में शेयरों में
3 साल में शेयरों में 1900% से ज्यादा की तेजीलॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में पिछले 3 साल में 1967 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 11 जून 2021 को 35.10 रुपये पर थे। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयर 14 जून 2024 को 723.80 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 21 पर्सेंट चढ़े हैं। पिछले 6 महीने में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के शेयरों में 17 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। हाल के समय में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी के लिए लाभप्रद स्थिति रही है क्योंकि इसका राजस्व अन्य कंपनियों की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है । पी/एस शायद इसलिए अधिक है।
कंपनी का बिजनेसलॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड भारत में स्पॉन्ज आयरन प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेल करती है। कंपनी स्पॉन्ज आयरन और और माइनिंग इन 3 सेगमेंट्स में ऑपरेट करती है। कंपनी डायरेक्ट स्पॉन्ज आयरन और बाय-प्रॉडक्ट्स भी ऑफर करती है।
इसे भी पढ़ें :- MTNL ने दिया 15 दिन में 121.29 % का रिटर्न, निवेशक हुए मालोमाल!
नोट :- हमने यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन उदेश्य से लिखा है। यह कोई निवेश की सलाह नहीं है। इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।