लोटस चॉकलेट शेयर में जबरदस्त तेजी, एक साल में आया 170% का उछाल

4 Min Read
चॉकलेट्स, कोकोआ प्रॉडक्ट्स
चॉकलेट्स, कोकोआ प्रॉडक्ट्स

लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही है। लोटस चॉकलेट के शेयर इस साल 1 जनवरी 2024 से अब तक 500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 1300% से भी ज्यादा की तेजी आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोटस चॉकलेट के शेयरों में धमाकेदार तेजी देखने को मिल रही है। लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर बुधवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 1854 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। लोटस चॉकलेट के शेयर पिछले 5 दिन में 15% से ज्यादा बढ़ गए हैं। वहीं, पिछले एक महीने में यानि 15 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2024 तक कंपनी के शेयरों में 169.50% का उछाल आया है। लोटस चॉकलेट के शेयर इस अवधि में यानी 1 जुलाई को शेयर भाव 609.20 रुपये था जो आज 14 अगस्त को बढ़कर 1854.00 रुपये पहुंच गए हैं। यानी 45 दिन में कम्पनी के शेयर 204.33% जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचे का स्तर 213 रुपये है।

इसे भी पढ़ें :- Suzlon कम्पनी के शेयरों में तेज़ी, सुजलॉन ने अपने निवेशकों को किया सतर्क और कहा निवेश से पहले जान लें ये बातें!

कंपनी क्या काम करती है?

लोटस चॉकलेट कंपनी प्राथमिक रूप से चॉकलेट्स, कोकोआ प्रॉडक्ट्स और इसी तरह के दूसरी उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कोको डेरिवेटिव के चुनिंदा निर्माताओं में से एक होने का गर्व है। लोटस चॉकलेट्स के उत्पाद स्थानीय बेकरी से लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों तक, दुनिया भर में चॉकलेट निर्माताओं और चॉकलेट उपयोगकर्ताओं को आपूर्ति किए जाते हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी है।

इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश के साथ-साथ भारत में भी बिजली बेचने की अनुमति मिली अडानी ग्रुप को

इस साल अब तक शेयरों में 500% से ज्यादा की तेजी

लोटस चॉकलेट कंपनी )के शेयरों में इस साल अब तक 510 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को लोटस चॉकलेट के शेयर 303.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2024 को 1854 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में 431% की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 348.75 रुपये से बढ़कर 1850 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 2380 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें :- Suzlon Energy के शेयरों में ताबड़तोड़ तेज़ी, Suzlon Energy ने तोड़ा रिकार्ड पहुंची 1 करोड़ के पार

2 साल में लोटस चॉकलेट के शेयरों में 1300% से ज्यादा तेजी

लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate) के शेयरों में पिछले 2 साल में 1300 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। लोटस चॉकलेट के शेयर 12 अगस्त 2022 को 131.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2024 को 1854 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 12260% का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 15 रुपये से बढ़कर 1850 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें :- त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयर में रिकार्ड तेजी, प्राइस टारगेट 2025 से 2030

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025