L&T Finance – तिमाही का वित्तीय परिणाम देखे

4 Min Read
L&T Finance Q 1 Result Announced

16 जुलाई, 2024 को L&T Finance Ltd का तिमाही का वित्तीय परिणाम घोषित कर दिया गया। बीएसइ के अनुसार कंपनी ने 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही का वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए है, इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध मुनाफा 685.51 करोड़ रु. रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 530.93 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा था। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 3,784.61 करोड़ रु. रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 3,376.78 करोड़ रु. थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- BHEL कंपनी को मिला 10000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में पूरी तेजी की सम्भावना!

L&T Finance के शेयर की जानकारी

L&T Finance का मार्किट कैपलाइजेसन 45900 करोड़ रुपए का है। शेयर का करंट प्राइस Current Price 184 रुपए का है। 52 सप्ताह की जो शेयर की जो न्यूनतम कीमत रही 116 रुपए और 52 सप्ताह की शेयर की अधिकतम कीमत रही 194 रुपए थी। शेयर 15 जुलाई को 185.80 रुपए पर बंद हुआ और 16 जुलाई को 184.25 रुपए पर बंद हुआ।

इसे भी पढ़ें :- Kalyan Jewellers India शेयर कर रहा मालोमाल!

l&t finance share analysis

Market Cap45,900 करोड़ रुपए
Stock P/E18.6
Industry PE24.4
ROCE8.22%
ROE10.3%
Promoter holding66.4 %
17 July 2024 के अनुसार

इसे भी पढ़ें :- अच्छी कमाई देने वाले शेयर, शेयर एक्सपर्ट के अनुसार

कंपनी की कुछ अच्छी बातें और कुछ कमियां

च्छी बातेंकमियां
कंपनी 103% का स्वस्थ लाभांश भुगतान बनाए रख रही है।कंपनी का ब्याज कवरेज अनुपात कम है।
कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में 0.32% की खराब बिक्री वृद्धि दर्ज की है।
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 4.81% का कम है।
कंपनी ब्याज लागत का पूंजीकरण कर सकती है।
17 July 2024 के अनुसार

इसे भी पढ़ें :- रेलवे स्टॉक में तेजी, Share Price Target 2025

L&T Finance के बारे में जानकारी

एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (जिसे पहले एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। मार्च 2024 में, कंपनी ने अपना नाम L&T फाइनेंस होल्डिंग लिमिटेड से बदलकर L&T फाइनेंस लिमिटेड कर लिया। एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड एक एनबीएफसी है, जो कई वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करती है। L&T फाइनेंस आवेदकों को कंज्यूमर लोन प्रदान करता है, जिसके ज़रिए वे होम रेनोवेशन, त्योहारों, शादी, शिक्षा और मेडिकल संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकें। L&T फाइनेंस कम आय वाली महिला आवेदकों को माइक्रो लोन भी प्रदान करती है। L&T Finance के कार्य में वित्तीय सेवाएं प्रदान करना, ऋण वितरण, निवेश, वित्तीय प्रबंधन, और अन्य वित्तीय संबंधित सेवाएं शामिल हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :- Suzlon Share में तेज़ी, देखिये शेयर प्राइस टारगेट

नोट :- इस आर्टिकल का उद्देश्य एलएंडटी फाइनेंस की जानकारी देना है। हम निवेश की सलाह नहीं देते। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम या एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025