बुधवार को तीन आईपीओ प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे रहे हैं। आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। स्टील के वायर बनाने वाली बंसल वायर इंडस्ट्रीज से लेकर नमिता थापर की Emcure Pharma समेत अन्य कंपनी अपना आईपीओ आज लॉन्च करने वाली हैं। इसलिए, जो निवेशक इन आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वह पैसे लगाने के लिए आज तैयार रहें क्योंकि कुछ देर में आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन होने वाली है।
आज खुल रहे इन IPO पर 5 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है
प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए एक गुड न्यूज़ है। दो कंपनियों के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और बंसल वायर (Bansal Wire) शामिल हैं। इन पर 5 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें :- इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को दिया 1000% से अधिक का रिटर्न, भाव 50 रुपये से कम
Bansal Wire Industries IPO
स्टील वायर बनाने वाली मुंबई की कंपनी बंसल वायर का आईपीओ भी आज खुल रहा है और 5 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 243 रुपये से 256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 58 शेयरों के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं और उसके बाद इसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं। कंपनी इस IPO के माध्यम से 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। कंपनी इश्यू से प्राप्त धन का उपयोग अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।
GMP Today IPO
बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने भी एंकर निवेशकों से 223 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि उसने 256 रुपये के भाव पर एंकर निवेशकों को 87,30,468 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का शेयर 295 रुपये यानी 29 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। इसी तरह बंसल वायर का शेयर 65 रुपये यानी 25 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।
इसे भी पढ़ें :- IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना
Emcure Pharma IPO
शार्क टैंक फेम नमिता थापर के निवेश वाली पुणे की कंपनी एमक्योर फार्मा ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 960 रुपये से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस IPO के माध्यम से कंपनी 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर और मौजूदा निवेशक 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगे। इश्यू से प्राप्त पैसों का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और कारोबार से जुड़े सामान्य खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी।
GMP Today IPO
कितना है GMPआईपीओ खुलने से पहले एमक्योर फार्मा ने एंकर निवेशकों से 583 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि उसने 1008 रुपये के भाव पर 48 एंकर निवेशकों को 57.79 लाख शेयर आवंटित किए हैं।
इसे भी पढ़ें :- ब्रोकरेज ने लगाया दांव, नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं शेयर
Ambey Laboratories IPO
एंबे लैबोरेटरीज का IPO 3 जुलाई 2024 को खुलेगा और 5 जुलाई 2024 को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड ₹65 से ₹68 के बीच है। लॉट साइज 2000 शेयरों का है और इश्यू साइज ₹44.68 करोड़ है। सब्सक्रिप्शन का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है।
GMP Today IPO
एंबे लैबोरेटरीज एक SME IPO है। आज सुबह 06 बजे के करीब इसका GMP ₹27 है। ₹68 के प्राइस बैंड के साथ, एंबे लैबोरेटरीज SME IPO का अनुमानित लिस्टिंग मूल्य ₹95 है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर अनुमानित लाभ/हानि का प्रतिशत 39.71% है।
डिस्क्लेमर : दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज के अपने निजी विचार हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है। कहीं भी निवेश से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार से राय जरूर ले लेवें।