नई दिल्ली: 29 नवंबर 2019 को ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर ₹15 के निचले स्तर पर थे जहां से अब तक निवेशकों को 800 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज में तेजी के बीच बच्चों के लिए खिलौने और एजुकेशनल टॉयज बनाने वाली ओके प्ले इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 9 फीसदी के करीब तेजी दर्ज की जा रही थी और यह ₹14 के लेवल को छू गए थे.
हाल में ही स्पिलट हुए थे शेयर
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि सोमवार 11 मार्च 2024 को रिकॉर्ड डेट के हिसाब से ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर ₹1 फेस वैल्यू के 10 शेयर में बदल गए हैं. ओके प्ले इंडिया लिमिटेड का दावा है कि रॉकर्स, स्पोर्ट्स, गेम्स, राइड ऑन ओर टॉयज के मामले में वह देश की चुनिंदा कंपनियों में से एक है.
दुनिया भर में कंपनी के ग्राहक
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड एक एजुकेशनल और रीक्रिएशनल टॉय कंपनी है जो स्कूल फर्नीचर का भी कामकाज करती है. ओके प्ले अपनी वेबसाइट के साथ अमेज़न जैसी वेबसाइट के जरिए भी दुनिया भर के देशों में बच्चों के लिए खिलौने बेचती है.
इसे भी पढ़ें :- धाकड़ कमाई देने वाले दो शेयर, रिटर्न और समीक्षा
मार्च तिमाही के शानदार नतीजे
पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में OK Play India Limited का टैक्स पूर्व मुनाफा 5.92 करोड रुपए रहा है जो पिछली तिमाही में 9.42 लाख रुपए और पिछले वित वर्ष की चौथी तिमाही में 98.8 लाख रुपए था. ओके प्ले इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का टैक्स चुकाने के बाद मुनाफा 4.26 करोड रुपए रहा है जो पिछली तिमाही में 9.42 लाख रुपए और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4.96 करोड रुपए पर रहा था.
इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 में जाने क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? टैक्स स्लैब में बदलाव!
Note: निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.