Ola Electric Mobility Price Target 2024 to 2030

5 Min Read
Ola Electric Mobility Target Price 2024 to 2030
Ola Electric Mobility Target Price 2024 to 2030

Ola Electric Mobility Share News भारतीय स्टॉक मार्केट में Ola Electric 9 अगस्त 2024 को BSEऔर NSE पर सूचीबद्ध हुई थी, तब से लेकर अब तक कंपनी के स्टॉक में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, इस बढ़ोतरी ने कंपनी के निवेशकों को लुभाने का कार्य किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब कुछ टाइम से कंपनी के स्टॉक में लगातार उतार चढ़ाव हो रहे हैं, जिसने कंपनी के निवेशकों को विचार विमर्श करने के लिए मजबूर कर दिया है, हमने अपने इस पोस्ट पोस्ट में मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा दी गई राय के साथ-साथ आने वाले वर्षों के लिए टारगेट प्राइस पर भी चर्चा की है।

इसे भी पढ़ें :- इरेडा में लाभ और हानि की समीक्षा और निष्कर्ष

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एनालिसिस

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी का मार्किट कैप 61,033 करोड़ रुपए का है और Dividend Yield 0.00 % का है। कंपनी पर क़र्ज़ 5,684 करोड़ रुपए का है जो कम्पनी के मार्किट कैप को देखते हुए कोई ज्यादा नहीं है। बिक्री वृद्धि 3 वर्ष में 1699 % की है। कंपनी के शेयर का भाव 138 रुपए का चल रहा है। शेयर का उच्तम भाव 158 रुपए और निचे के स्तर का भाव 76.00 रुपए का है। प्रमोटर होल्डिंग 36.8 % की है जो कम है, प्रमोटर्स होल्डिंग 50% से ज्यादा होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- सुजलॉन एनर्जी में लाभ और हानि की समीक्षा और निष्कर्ष

जानिये शेयर मार्केट एक्सपर्ट की राय

Ola Electric के स्टॉक में बीते कोई दिनों में लगातार देखने को मिल रहे उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट का कहना है कि ओला के स्टॉक में आने वाले टाइम में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

क्योंकि कंपनी की ओर से 16 अगस्त 2024 को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट की लांचिंग की गई है, जिसमें कंपनी की ओर से तीन अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए गए हैं। इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बुकिंग भी शुरू हो गई है। एक्सपर्ट ने कहा है, कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली तिमाही के नतीजे भी मजबूत दिए हैं, जिसे देखते हुए Ola इलेक्ट्रिक के निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे स्टॉक को Prolonged Period के लिए होल्ड करके रखें।

ये भी पढ़े :- मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर, एक्सपर्ट ने कहा जाने टारगेट प्राइस

स्टॉक जाएगा 177 रुपए

Ola Electric के स्टॉक में और तेजी की आशंका जताते हुए स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट का कहना है कि Ola का स्टॉक चार्ट पर तेजी दिखाता हुआ देखा जा रहा है, इसीलिए जिनके पोर्टफोलियो में Ola के स्टॉक मौजूद है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे शॉर्ट टर्म के नजरिए से 177 रुपए के टारगेट प्राइस रखकर होल्ड कर सकते हैं।

स्टॉक का स्टॉप लॉस बढ़ाकर 90 रुपए से 131 रुपए रखने की राय दी जाती है। एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि नए निवेशक स्टॉक के मौजूदा मूल्य पर खरीदारी कर सकते हैं, जिसके लिए वे स्टॉप लॉस 131 रुपए रख सकते हैं। इसके साथ-साथ स्टॉक में प्रत्येक 4 से 5% की गिरावट पर निवेश को और ज्यादा बढ़ा सकते है।

इसे भी पढ़े :- लोटस चॉकलेट शेयर में जबरदस्त तेजी, एक साल में आया 170% का उछाल

Ola Electric Target Price 2024 से 2030 तक

वर्षलक्ष्य मूल्य (रुपये)
2024205.27
2025302.14
2026419.68
2027523.32
2028636.67
2029775.45
2030819.47
21 अगस्त 2024

दोस्तों हमने एक्सपर्ट की राय और अनुमान के आधार पर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड शेयर का मूल्य लक्ष्य 2024, 2025, 2026,2027, 2028, 2029 और 2030 तक के बारे में जानकारी दी है। ये लक्ष्य आने वाले सालों के लिए संभावित रूप में काम करते हैं। हमने ऊपर जो लक्ष्य रखा है जरूरी नहीं की वो 100% पूरा हो। शेयर का भाव उसके अनालिक्स और व्यापार पर निर्भर करता है। वो कम ज्यादा भी हो सकता है।

इसे भी पढ़े :- गॉडफ्रे फिलिप्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Godfrey Phillips Share Price Target 2024 to 2030)

Disclaimer :- Financeraja.com में हमने वित्तीय एजुकेशन के मकसद से आर्टिकल लिखा है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025