OLA IPO का प्राइस बैंड हो गया तय, 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसा

6 Min Read
IPO price band
OLA Electric IPO Details

OLA एक इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी है जो मुख्य रूप से ओला फ्यूचरफैक्ट्री में इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुछ मुख्य घटकों जैसे बैटरी पैक, मोटर्स और वाहन फ्रेम का निर्माण करती है। हमारे देश में वित्तीय वर्ष 2024 में 9,47,087 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री हुई है। जिसमें से हर तीसरा इलेक्ट्रिक व्हीलर OLA Electric का था, जो कंपनी की भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाजार पर मजबूत पकड़ दिखता है। OLA हमारे देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कम्पनी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OLA इलेक्ट्रिक IPO की डिटेल्स

OLA कंपनी के द्वारा बिक्री किए जाने वाले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में प्रति वर्ष बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। किंतु कंपनी अपना लार्ज विस्तार करना चाहती है। कंपनी स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध होने की तैयारी में है। कंपनी ने 29 जुलाई को आईपीओ लाने की घोषणा की है,ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 6 अगस्त, 2024 को बंद होगा। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ अस्थायी तौर पर बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 तय की गई है।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ लॉट साइज

कई दिनों से OLA के आईपीओ की चर्चाएं हो रही थी किंतु कंपनी ने 29 जुलाई को आईपीओ लाने की घोषणा की है, कंपनी का कहना है कि वो अपने आईपीओ को आने वाले महीने अगस्त में लॉन्च करेगी, आईपीओ 2 अगस्त को ओपन होगा और 6 अगस्त को समाप्त होगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपए से 76 में होने वाला है। आईपीओ का लोट साइज 195 शेयरों का रखा गया है। लॉट साइज के लिए न्यूनतम 14,820 का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (2,730 शेयर) है, जिसकी राशि ₹207,480 है, और बीएनआईआई के लिए, यह 68 लॉट (13,260 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,007,760 है।

ओला को आईपीओ से कितना रुपया मिलने वाला है?

वहीं अगर बात की जाए इस आईपीओ के साइज की तो कंपनी अपने इस आईपीओ की सहायता से 6145.56 करोड रुपए जुटाने वाली है आईपीओ का आकार 80,86,26,207 शेयरों का होने वाला है। इसमें फ्रेश इश्यू 723,684,210 स्टॉक जारी किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपए की होने वाली है। इन स्टॉक की कुल वैल्यू 5,500 करोड़ रुपये होने वाली है वहीं ऑफर फॉर सेल 645.56 करोड रुपए के 84,941,997 शेयरों की बिक्री की जाएगी।

इसे भी पढ़े :- पहली तिमाही के बाद कंपनी के शेयर 15.49% चढ़े, शेयर खरीदने का सुनहरी मौका

OLA Electric IPO Promoter Holding

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ प्रमोटर होल्डिंग 85.77% होगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

इसे भी पढ़े :- Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

IPO से जुटाए गई राशि का प्रयोग कहां होगा

कंपनी अपने व्यापार में विस्तार करना चाहती है, जिसके लिए कंपनी IPO को लेकर आई है इस आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि को कंपनी अलग-अलग क्षेत्र में निवेश करने वाले हैं। कंपनी 800 करोड रुपए का प्रयोग अपनी इकाई ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के द्वारा लिए गए लोन को चुकाने के लिए करने वाली है वहीं फर्म अनुसंधान और उत्पाद के विकास के लिए 1600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है इसके साथ-साथ कंपनी ने 350 करोड रुपए विकास पहलों के लिए आवंटित करके रखे है।

इसके अतिरिक्त कंपनी 1227 करोड रुपए का निवेश कंपनी अपने बैटरी से विनिर्माण संयंत्र अर्थात ओला गीगाफैक्ट्री को विकसित करने में निवेश करने वाली है। जिसकी मौजूदा क्षमता 5 गीगावाट घंटे से बढ़ाकर 6.4 गीगावाट घंटे तक ले जाने के लिए योजना तैयार की गई है। कंपनी अपने निर्धारित क्षमता को अप्रैल 2025 तक प्राप्त करना चाहती है।

इसे भी पढ़े :- मल्टी-बैगर स्टॉक में आज 9.96% की तेज़ी! एक्सपर्ट दे रहे Mazagon Dock के शेयर खरीदने की सलाह

Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य भारत में वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो आर्टिकल पोस्ट किया जाता हैं, वह शिक्षा के उद्देश्य से है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025