RVNL Shares: भारतीय शेयर बाजार में आज 19 जुलाई को गिरावट का रुख रहा। बाजार में इतना कुछ होने के बाद भी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में कारोबार के दौरान उछाल आया। इस शेयर ने पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला था उसे रोक लिआ है । इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 238.90 फीसदी की तेजी आई है।
इसे भी पढ़ें :- देखिये कौन सा शेयर 8 दिनों में चढ़ा 36%
RVNL Shares: कमजोर बाजार में भी 8% तक उछला RVNL का शेयर, कंपनी को लेकर आईं दो-दो अच्छी खबरें RVNL Shares: भारतीय शेयर बाजार में आज 19 जुलाई को गिरावट का रुख रहा। हालांकि इसके बावजूद रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में कारोबार के दौरान उछाल देखा गया। इसके साथ शेयर ने पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला भी तोड़ दिया है। इस साल की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 238.90 फीसदी तक की तेजी आई है। शेयर मार्किट बंद होने तक ये शेयर 4.75% उछलकर 614 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इस शेयर ने करीब 416.26% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
इसे भी पढ़ें :- Infosys vs HCL Technologies में से कौन सा शेयर बेहतर
RVNL Shares : भारतीय शेयर बाजार में आज 19 जुलाई को गिरावट का रुख रहा। हालांकि इसके बावजूद रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में कारोबार के दौरान उछाल देखा गया। इसके साथ शेयर ने पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला भी रुक गया है। निवेशकों ने भी राहत की सांस ली है। कंपनी ने 19 जुलाई को दोपहर के समय शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि आर्बिट्रेशन ट्राइब्यूनल ने उसकी स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी, कृष्णापटनम रेलवे कंपनी लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 584.22 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। यह मुआवजा कृष्णापटनम रेलवे कंपनी और रेलवे मिनिस्ट्री के बीच विवाद को निपटाने के लिए था। इस ज्वाइंट वेंचर में केआरसीएल की 49.76% हिस्सेदारी थी।
इसे भी पढ़ें :- NTPC के शेयर ने आज किया 2.58% का ग्रो, क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए!
इसके अलावा भी RVNL को लेकर शुक्रवार, 19 जुलाई को आई कई पॉजिटिव खबरें आईं, जिसके चलते निवेशकों की इस शेयर में पॉजिटिव रुख था। कंपनी ने बताया कि उसने इजराइल की एक कंपनी यूनाइटेड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इस के तहत वे एक-दूसरे के साथ सहयोग करेंगी और इजराइल में रेलवे, MRTS, सुरंगों, सड़कों, पुलों, एयरपोर्ट्स, बिल्डिंग वर्क्स, बंदरगाहों, पावर ट्रांसमिशन, सिंचाई और सोलर व विंड सेक्टर में प्रोजेक्ट हासिल करेंगे।
इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 से होगा किस शेयर को सबसे ज्यादा फायदा
नोट :- इस आर्टिकल का उद्देश्य Rail Vikas Nigam Ltd के बारे में जानकारी देना है। हम निवेश की सलाह नहीं देते। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम या एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।