दोस्तों, आज में आपको उन कुछ शेयरों के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, जिन्होंने एक साल के भीतर धाकड़ रिटर्न दिया हैं। उनमें है मुख्यतौर पर – रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd), केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) आज हम इन सभी शेयरों के बारे में कुछ जानकारी देने वाला हूँ, जिसे आप ध्यान से पढ़ें –
रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd)
दोस्तों, रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) का शेयर जिसने भी ये शेयर एक साल पहले खरीदा है उसकी तो धाकड़ कमाई हो चुकी है। 31 अगस्त 2023 को इस शेयर की कीमत 131.05 रुपए थी और इसने अपने निवेशकों को एक साल में ही धाकड़ रिटर्न देकर मालोमाल कर दिया है। आज 30 अगस्त 2024 को शेयर की कीमत 597.90 रुपए है। 31 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2024 तक यानी एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 356.23% का रिटर्न दिया है।
कम्पनी का मार्किट कैप :- कम्पनी का मार्किट कैप 1,24,736 करोड़ रुपए का है। और कम्पनी पर क़र्ज़ 6,033 करोड़ रुपए का है जो मार्किट कैप को देखते हुए कोई मायने नहीं रखता। कम्पनी का स्टॉक पी/ई 92.6 का है जबकि इंडस्ट्रीज का स्टॉक पी/ई 25.8 का है। जो की बहुत ज्यादा है। 52 सप्ताह का उच्च भाव 647 रुपए का था और नीच स्तर का भाव 131 रुपए का रहा है। भाग प्रतिफल (Dividend Yield) 0.37% का है। कम्पनी के ROCE 18.7% है और ROE 20.4% का है।
रेल विकास निगम लिमिटेड सालाना बिज़नेस
सालाना बिज़नेस :- रेल विकास निगम लिमिटेड का सालाना बिज़नेस मार्च 2019 में 10,060 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 14,531 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 15,404 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 19,382 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 20,282 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 21,733 करोड़ रुपए का था। TTM यानि वर्ष 2025 में 20,351 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
सालाना खर्चा :- रेल विकास निगम लिमिटेड का सालाना खर्च मार्च 2019 में 9,529 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 13,744 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 14,524 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 18,200 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 19,037 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 20,386 करोड़ रुपए का था। वर्ष 2025 में 19,176 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। जो हर साल बढ़ता ही जा रहा है, कम्पनी को इस पर कण्ट्रोल करना पड़ेगा। अगर कम्पनी TTM में यानी 2025 में खर्चा काम करती है तो ये कम्पनी के लिए अच्छी बात होगी।
सालाना परिचालन लाभ :- रेल विकास निगम लिमिटेड का सालाना परिचालन लाभ, मार्च 2019 में 531 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 787 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 880 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 1182 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 1244 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 1346 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ। TTM में ये 1175 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
सालाना अन्य कमाई :- रेल विकास निगम लिमिटेड का सालाना अन्य कमाई, मार्च 2019 में 285 करोड़ रुपए की हुई और मार्च 2020 व 2021 में 266 व 757 करोड़ रुपए की रही। मार्च 2022 में 809 करोड़ रुपए की अन्य कमाई हुई। मार्च 2023 में 1004 करोड़ रुपए की हुई और मार्च 2024 में 1183 करोड़ रुपए की अन्य कमाई हुई। जबकि वर्ष 2025 में 1164 करोड़ रुपए अन्य कमाई रहने का अनुमान है।
सालाना कर पूर्व लाभ :- रेल विकास निगम लिमिटेड का सालाना कर पूर्व लाभ, मार्च 2019 में 758 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 991 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 1156 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 1406 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 1644 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 1939 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ। वर्ष 2025 में ये 1757 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। कम्पनी में हर साल कर पूर्व लाभ बढ़ता ही जा रहा है। जो कम्पनी के निवेशकों के लिए धाकड़ फायदे की बात है।
सालाना शुद्ध लाभ :- रेल विकास निगम लिमिटेड का सालाना शुद्ध लाभ, मार्च 2019 में 607 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 790 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 941 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 1087 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 1268 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 1463 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। वर्ष 2025 में सालाना शुद्ध लाभ 1347 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। कम्पनी में हर साल शुद्ध लाभ बढ़ता ही जा रहा है। जो कम्पनी और निवेशकों के लिए ख़ुशी की बात है। बाकी 2025 में काम रहने की सम्भावना जताई है।
इसे भी पढ़ें : Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi
सालाना रिटर्न :- रेल विकास निगम लिमिटेड ने 1 साल में रिटर्न 356.23% का दिया है। 3 साल में रिटर्न 173.95% का और 5 साल में रिटर्न 487.98% का दिया है।
इसे भी पढ़ों :- बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर शेयर एक्सपर्ट की राय
शेयर होल्डिंग :– रेल विकास निगम लिमिटेड में प्रमोटर्स होल्डिंग 72.84% की है और एफआईआई की होल्डिंग 3.13% की है। डीआईआई की होल्डिंग 6.77% की है। पब्लिक की होल्डिंग 17.25% की है और शेयर धारकों की संख्या 20,74,709 है।
इसे भी पढ़ें :- ये शेयर खरा सोना है
रेल विकास निगम त्रैमासिक बिज़नेस
Quarterly बिज़नेस :– रेल विकास निगम लिमिटेड का Quarterly बिज़नेस 4,064 करोड़ रुपए का रहा है और जिसमे कम्पनी ने खर्च किया 3,888 करोड़ रुपए। कम्पनी का परिचालन लाभ 176 करोड़ रुपए हुआ जबकि पिछले साल की इसी जून तिमाही में बिज़नेस किया 5,446 करोड़ रुपए का और जिसमे कम्पनी ने खर्च किया 5,099 करोड़ रुपए। परिचालन लाभ हुआ 348 करोड़ रुपए का, जून 2023 की तिमाही को देखते हुए जून 2024 में बोहत ही कम हुआ है। जून 2024 में अन्य आय हुई 262 करोड़ रुपए हुई है, जबकि पिछले साल की इसी जून तिमाही की अन्य आय 280 करोड़ रुपए थी। इसको देखते हुए अन्य आय भी इस जून तिमाही में पिछले साल की जून तिमाही को देखते हुए थोड़ी सी कम हुई है। कम्पनी को इस में भी सुधार करना होगा
ब्याज खर्च :- रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा जून 2024 की तिमाही में 137 करोड़ रुपए ब्याज खर्च हुआ है और जबकि पिछले साल की इसी जून तिमाही में ब्याज खर्च 146 करोड़ रुपए हुआ था। ये कुछ कम हुआ है ये कम्पनी के लिए कुछ अच्छी बात है।
मूल्यह्रास (Depreciation) :- रेल विकास निगम लिमिटेड का जून 2024 में 7 करोड़ रुपए का है और पिछले साल की जून तिमाही में ये 5 करोड़ रुपए का था।
कर पूर्व लाभ :- रेल विकास निगम लिमिटेड को जून 2024 में कर पूर्व लाभ 294 करोड़ रुपए का हुआ है और जो पिछले साल की इसी जून तिमाही में कर पूर्व लाभ 477 करोड़ रुपए का हुआ था।
शुद्ध लाभ :- रेल विकास निगम लिमिटेड को जून 2024 में शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपए का हुआ है और पिछले साल की इसी जून तिमाही में 334 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
निष्कर्ष :- दोस्तों मुझे तो ये शेयर काफी अच्छा लगा, मुझे इस शेयर में कोई खास कमी नजर नहीं आयी, लॉन्ग टर्म के लिए ये शेयर बोहत ही बढ़िया है। दोस्तों आपको, ये शेयर कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताना। अब बात कर लेते हैं, केपीआई ग्रीन एनर्जी की –
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd)
31 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2024 तक रिटर्न :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) का शेयर जिसने भी ये शेयर एक साल पहले खरीदा है उसकी तो धाकड़ कमाई हो चुकी है। 31 अगस्त 2023 को इस शेयर की कीमत 298.02 रुपए थी और इसने अपने निवेशकों को एक साल में ही धाकड़ कमाई देकर सेठ बना दिया है। आज 30 अगस्त 2024 को शेयर की कीमत 905.00 रुपए है। 31 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2024 तक यानी एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 203.67% का रिटर्न दिया है।
मार्किट कैप व अन्य जानकारी :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Ltd) का मार्किट कैप 11,879 करोड़ रुपए का है। कम्पनी पर क़र्ज़ 1,036 करोड़ रुपए का है जो मार्किट कैप को देखते हुए कोई मायने नहीं रखता क्योकि कम्पनी ने पैसा उठाकर कामों पर लगा रखा है। कम्पनी का स्टॉक पी/ई 60.7 का है जबकि इंडस्ट्रीज का स्टॉक पी/ई 58.00 का है। जो बहुत अच्छा है। 52 सप्ताह का उच्च भाव 1,118 रुपए का रहा है और निकले स्तर का भाव 255 रुपए का रहा है। भाग प्रतिफल (Dividend Yield) 0.02 % का है। कम्पनी के ROCE 21.6% है और ROE 29.6% का है। ये दोनों भी कम्पनी के बोहत ही बढ़िया है।
केपीआई ग्रीन एनर्जी सालाना बिज़नेस
सालाना बिज़नेस :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का सालाना बिज़नेस मार्च 2019 में 34 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 59 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 102 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 230 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 644 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 1024 करोड़ रुपए का था। वर्ष 2025 में 1183 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।
सालाना खर्चा :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का सालाना खर्च मार्च 2019 में 19 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 32 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 44 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 121 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 435 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 687 करोड़ रुपए का था। वर्ष 2025 में 783 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। जो हर साल बढ़ता ही जा रहा है, कम्पनी को इस पर कण्ट्रोल करना पड़ेगा।
सालाना परिचालन लाभ :– केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का सालाना परिचालन लाभ, मार्च 2019 में 15 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 27 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 58 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 109 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 208 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 337 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ। वर्ष 2025 में ये 400 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। ये कम्पनी के लिए अच्छी न्यूज है कि कम्पनी में हर साल परिचालन लाभ बढ़ता ही जा रहा है।
सालाना अन्य कमाई :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का सालाना अन्य कमाई, मार्च 2019 में 6 करोड़ रुपए की हुई और मार्च 2020 व 2021 में 0 करोड़ रुपए की रही। मार्च 2022 में 1 करोड़ रुपए की अन्य कमी हुई। मार्च 2023 में 3 करोड़ रुपए की हुई और मार्च 2024 में 7 करोड़ रुपए की अन्य कमाई हुई। जबकि वर्ष 2025 में 6 करोड़ रुपए अन्य कमाई रहने का अनुमान है।
सालाना कर पूर्व लाभ :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का सालाना कर पूर्व लाभ, मार्च 2019 में 13 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 12 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 30 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 59 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 142 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 217 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ हुआ। वर्ष 2025 में ये 266 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। कम्पनी में हर साल कर पूर्व लाभ बढ़ता ही जा रहा है। जो कम्पनी के निवेशकों के लिए फायदे की बात है।
सालाना शुद्ध लाभ :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का सालाना शुद्ध लाभ, मार्च 2019 में 9 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2020 में 6 करोड़ रुपए का था। मार्च 2021 में 22 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2022 में 43 करोड़ रुपए का था। मार्च 2023 में 110 करोड़ रुपए का रहा है और मार्च 2024 में 162 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। वर्ष 2025 में सालाना शुद्ध लाभ 195 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। कम्पनी में हर साल शुद्ध लाभ बढ़ता ही जा रहा है। जो कम्पनी और निवेशकों के लिए ख़ुशी की बात है।
सालाना रिटर्न :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 1 साल में रिटर्न 203.67% का दिया है। 3 साल में रिटर्न 235.71% का और 5 साल में रिटर्न152.28% का दिया है।
शेयर होल्डिंग :– केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में प्रमोटर्स होल्डिंग 72.84% की है और एफआईआई की होल्डिंग 3.13% की है। डीआईआई की होल्डिंग 6.77% की है। पब्लिक की होल्डिंग 17.25% की है और शेयर धारकों की संख्या 20,74,709 है।
इसे भी पढ़ें :- इन चार शेयर पर रखें नजर, तुफानी तेजी के संकेत, SJVN NHPC, SECI और Railtel को मिला ‘नवरत्न’ का दर्जा
केपीआई ग्रीन एनर्जी त्रैमासिक बिज़नेस
त्रैमासिक बिज़नेस :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का Quarterly बिज़नेस जून 2024 में 348 करोड़ रुपए का रहा है और जिसमे कम्पनी ने खर्च किया 216 करोड़ रुपए। कम्पनी का परिचालन लाभ 132 करोड़ रुपए हुआ जबकि पिछले साल की इसी जून तिमाही में बिज़नेस किया 189 करोड़ रुपए का और खर्च किया 120 करोड़ रुपए, कम्पनी को परिचालन लाभ 69 करोड़ रुपए हुआ था, इसको देखते हुए कम्पनी बोहत बढ़िया प्रोग्रेस कर रही है। जून 2024 में अन्य आय बिलकुल भी नहीं हुई है जबकि पिछले साल की इसी जून तिमाही की अन्य आय 1 करोड़ रुपए थी। इस जून तिमाही में पिछले साल की जून तिमाही को देखते हुए अन्य आय न होना कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं। कम्पनी को इस में सुधार करना होगा।
Quarterly ब्याज खर्च :– केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा जून 2024 की तिमाही में 137 करोड़ रुपए ब्याज खर्च हुआ है और जबकि पिछले साल की इसी जून तिमाही में ब्याज खर्च 146 करोड़ रुपए हुआ था। ये कुछ कम हुआ है ये कम्पनी के लिए कुछ अच्छी बात है।
Quarterly मूल्यह्रास (Depreciation) :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का जून 2024 में 7 करोड़ रुपए का है और पिछले साल की जून तिमाही में ये 5 करोड़ रुपए का था।
Quarterly कर पूर्व लाभ :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को जून 2024 में कर पूर्व लाभ 294 करोड़ रुपए का हुआ है और जो पिछले साल की इसी जून तिमाही में कर पूर्व लाभ 477 करोड़ रुपए का हुआ था।
Quarterly शुद्ध लाभ :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को जून 2024 में शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपए का हुआ है और पिछले साल की इसी जून तिमाही में 334 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
रिटर्न :- केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 1 साल में रिटर्न 356.23%% का दिया है। 3 साल में रिटर्न 173.95 का और 5 साल में रिटर्न 487.98 का दिया है।
इसे भी पढ़ें :- मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर, एक्सपर्ट ने कहा जाने टारगेट प्राइस
निष्कर्ष :- दोस्तों मुझे तो ये सभी शेयर बढ़िया लगा इस शेयर ने भी अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है। इस शेयर के फंडमेंटल भी ठीक है, मुझे तो इस शेयर में कोई कमी नजर नहीं आयी, क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए। आपको ये शेयर कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताना बाकी शेयर की जानकारी में आपको अगली पोस्ट बताऊंगा।
इसे भी पढ़ें :- गजब के शेयर जिन्होंने एक साल में डबल से भी ज्यादा प्रॉफिट दिया
डिस्क्लेमर :- स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों से भरा हैं। कृपया निवेश करने से पहले खुद ही रिसर्च करें या फिर अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर कर लेवें । इस आर्टिकल में दी गई सूचनाओं का उद्देश्य निवेशकों और ट्रेडर्स को जागरूक करना और उनकी एजुकेशन में बढ़ोतरी करना है।