वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट अब बहुत जल्दी आने ही वाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन इसे 23 जुलाई को बजट पेश कर सकती हैं। इस बजट में रेलवे सेक्टर के लिए पहले से ज्यादा राशि बाँटने की आशा है, यही वजह है कि इस सेक्टर की कंपनियों के शेयर में बजट आने के पहले से ही अच्छी खासी तेज़ी देखने को मिल रही है।
इसे भी पढ़ें :- Suzlon Energy के शेयरों में ताबड़तोड़ तेज़ी, Suzlon Energy ने तोड़ा रिकार्ड पहुंची 1 करोड़ के पार
रेलवे स्टॉक के बारे (About Railway Stock)
इस सेक्टर की सरकारी कंपनियां जैसे आईआरएफसी (IRFC), आरवीएनएल (RVNL), इरकॉन (IRCON) जैसी कंपनियों के शेयर में ज्यादातर तेज़ी देखि जा रही है। आईआरएफसी के शेयर में पिछले 1 महीने में करीब 24 % तक का उछाल आया है। आरवीएनएल के शेयर में पिछले 1 महीने में करीब 61% तक का उछाल आया है। इरकॉन के शेयर में पिछले 1 महीने में करीब 27% तक का उछाल आया है। लेकिन इसके बावजूद भी बाजार के एक्सपर्ट्स इस शेयर में प्रॉफिट बुकिंग न करने की सलाह दे रहे हैं। एक्स्पेट का मानना है कि इन कंपनी के शेयरों में अभी और तेज़ी आ सकती है। इन शेयरों का अगला टारगेट क्या है।
इसे भी पढ़ें :- Gautam Adani की दौलत में बढ़ोतरी के बाद, दुनिया के अमीरों में कौनसा स्थान
एक्सपर्ट की राय क्या है? (What is the expert’s opinion?)
एक्सपर्ट इस शेयर के बारे में बात करते हुए कहा कि इन कंपनियों का ऑर्डर बुक इस समय काफी तगड़ा है। यह लगातार और नए-नए काम हासिल कर रही है। इसके अलावा ये कंपनी फंडामेंटली तौर पर बहुत ही मजबूत है। इसमें निवेश कर रखा है तो उनके मुताबिक इस शेयर को अभी होल्ड करना चाहिए तथा पिछले कुछ हफ्तों में इस शेयर में आई उछाल के बावजूद भी यह मौजूदा स्तर पर मजबूत हो सकता है।
इसे भी पढ़ें :- Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL) Share Price Target 2024 to 2030
RVNL Share Price Target 2025
एक्सपर्ट के अनुसार इस शेयरों में शॉर्ट टर्म में तेज़ी बने रहने की संभावना है। आरवीएनएल को 2025 तक शुरुआती शेयर मूल्य लक्ष्य ₹762 होने की उम्मीद है। सकारात्मक बाजार माहौल में 2025 के अंत तक आरवीएनएल के शेयर की कीमत संभावित रूप से ₹907.21 तक पहुंच सकती है ये लेवल एक मजबूत सपोर्ट के तौर पर है। RVNL के शेयर आज मंगलवार, 16 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय Screener पर 629 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :- Kalyan Jewellers India शेयर कर रहा मालोमाल
IRFC Share Price Target 2025
एक्स्पेट के अनुसार अगर कंपनी का मैनेजमेंट इसी प्रकार रहा तो इससे कम या इससे ज्यादा भी हो सकता है यह निश्चित नहीं होता है। 2025 में IRFC share price target ₹310 से ₹390 के आसपास देखने को मिल सकता है। IRFC कंपनी के शेयर आज मंगलवार, 16 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय Screener पर 216 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें : Akzo Nobel India का शेयर प्राइस टारगेट 2025: क्या निवेशकों को उम्मीदें रखनी चाहिए?
IRCON Share Price Target 2025
एक्स्पेट के अनुसार 2025 में इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर प्राइस टारगेट ₹450 से लेकर ₹480 तक के बीच हो सकता है। इससे कम या इससे ज्यादा भी हो सकता है यह निश्चित नहीं होता है। यह एक अस्टीमेटेड होता है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार, 16 जुलाई को यह आर्टिकल लिखते समय Screener पर 327.80 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें :- बजट से पहले बड़ा मौका! 2,800% का तगड़ा रिटर्न वाला गजब का शेयर
नोट :- यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उदेश्य से लिखा है। यह निवेश की सलाह नहीं है। इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।