सरकारी स्वामित्व वाली Rites Ltd का पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग स्टॉक को खरीदने की मची होड़, सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज शेयर में 13% की उछाल देखा गया , शेयर बाजार में आज कम्पनी के शेयरों में 13% की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल डिविडेंड और बोनस शेयर पर होने जा रहे है फैसले की वजह से दर्ज की गई है। 31 जुलाई को बोर्ड की मीटिंग होगी फिर होगा डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला।
शेयर में आज उछाल की वजह
सरकारी कंपनी राइट्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव शुरुआती कारोबार में 13% से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। इस तेजी वजह कंपनी की तरफ से डिविडेंड और बोनस शेयर को लेकर किया गया ऐलान है।
इसे भी पढ़ें :- Reliance Infra में लगा 20% का अपर सर्किट
डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला
28 जुलाई को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था डिविडेंड और बोनस शेयर पर फैसला होगा और इस मीटिंग में जून तिमाही नतीजों को अप्रूव किया जाएगा। वहीं, कंपनी इसी मीटिंग में बोनस शेयर और चालू वित्त वर्ष के पहले अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला कर सकता है। बता दें, डिविडेंड का अगर ऐलान राइट्स लिमिटेड की तरफ से किया जाता है कि तो उसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त होगी।
इसे भी पढ़ें :- मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर, एक्सपर्ट ने कहा जाने टारगेट प्राइस
इंस्ट्राडे शेयर ट्रेडिंग
बीएसई पर सोमवार को राइट्स लिमिटेड के शेयर 706.15 रुपये के लेवल पर खुले थे। मार्केट में अधिक खरीदार मिलने की वजह से कंपनी के शेयर 13.10 % से अधिक की तेजी के साथ 754.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।
पहले भी कंपनी दे चुकी है बोनस शेयर अगर 31 जुलाई को राइट्स लिमिटेड की तरफ से बोनस शेयर का फैसला किया जाता है तो दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देगी। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले 2019 में इस कंपनी ने बोनस शेयर बांटा था। तब 1:4 के हिसाब से योग्य निवेशकों को बोनस शेयर मिला था।
इसे भी पढ़ें :- Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
राइट्स लिमिटेड का मार्केट कैप 17,862.84 करोड़ रुपये का है। लास्ट एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 54% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 826.15 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 432.65 रुपये है।
Rites Ltd Shareholding Pattern
कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.20 % की है। और पब्लिक की होल्डिंग 13.50% की है एफआईआई होडिंग 3.50% की है,डीआईआई की होल्डिंग 10.78% की है। शेयर धारको की संख्या 2,65,984 है। आज कम्पनी में शेयर वॉल्यूम 3,27,013 की है।
इसे भी पढ़ें :- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स शेयर प्राइस लाइव ब्लॉग टुडे 29 जुलाई 2024
कम्पनी की कुछ खास बातें
राइट्स लिमिटेड लगभग कर्ज मुक्त है। कंपनी 88.3% का अच्छा लाभांश भुगतान बनाए रख रही है। जो कम्पनी की अच्छी बाते है। कम्पनी ने पिछले पांच वर्षों में 3.68% की खराब बिक्री वृद्धि की है। जो कम्पनी की बढ़िया बात नहीं कम्पनी को अपनी बिक्री में इजाफा करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें :- Mphasis शेयर एक दिन में बढ़ा 6.51% और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030
Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है,यह निवेश की सलाह नहीं है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।