खुल गया रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का आईपीओ! बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद

5 Min Read

Sahaj Solar IPO : इस रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है जिस वजह से ग्रे मार्केट में यह आईपीओ उछल कूद कर रहा है। निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करके लिस्टिंग वाले दिन बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahaj Solar IPO : सहज सोलर आईपीओ 52.56 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 29.2 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। सहज सोलर आईपीओ 11 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलता है और 15 जुलाई, 2024 को बंद होगा। सहज सोलर आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार, 16 जुलाई, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। सहज सोलर आईपीओ अस्थायी लिस्टिंग के साथ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। लिस्टिंग दिनांक शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 निर्धारित की गई। इस आईपीओ की लिस्टिंग 19 जुलाई को एनएसई के एसएमई प्लैटफॉर्म पर होगी।

रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम लॉट

यह आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा है जिस वजह से लिस्टिंग वाले दिन इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। सहज सोलर आईपीओ का मूल्य पेशकश ₹171 से ₹180 प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। जिसका अंकित मूल्य ₹10 है। हर एक एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 800 शेयर है। किसी भी रिटेल इन्वेस्टर को सहज सोलर के आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 144,000 रुपये का निवेश करना होगा। निवेशक कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 1 लॉट खरीद सकते हैं। उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्ति के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (1,600 शेयर) है, जिसकी राशि ₹288,000 है। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों को IPO में निवेश करने के लिए 15 रुपये प्रति शेयर की छूट दी गई है।

इसे भी पढ़ें :- पावर कंपनी ने दिया 1 साल में 812.27% का रिटर्न

एंकर निवेशकों का विवरण

एंकर निवेशकों के लिए सहज सोलर का आईपीओ कल यानी 10 जुलाई को ओपन हुआ था। सहज सोलर आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 14.83 करोड़ रुपये जुटाए लिए हैं।

ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा आईपी का GMP

Sahaj Solar IPO ग्रे मार्केट पर मजबूत परफॉर्मेंस दिखा रहा है। यही वजह है कि आज सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह आईपीओ ग्रे मार्केट में तबाही मचा रहा है तथा अपने अपर प्राइस बैंड ₹180 से करीब 91.11% अधिक प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है जो ₹164 के बराबर होता है। यानी लिस्टिंग वाले दिन इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को लगभग 91–92% तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है।

निवेशकों में कितना हिस्सा किसके लिए रिजर्व

सहज सोलर आईपीओ 2,920,000 शेयरों की पेशकश करता है। क्यूआईबी को 550,400 (18.85%), एनआईआई को 412,800 (14.14%), आरआईआई को 962,400 (32.96%) और एंकर निवेशकों को 824,000 (28.22%) मिलेंगे।

IPO से जुटाए गए फंड का यूज

IPO के जरिये जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सहज सोलर लिमिटेड के बारे में

सहज सोलर लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी और यह नवीकरणीय ऊर्जा सॉल्यूशन देने का काम करती है। कंपनी की तीन बिजनेस यूनिट्स हैं जिसमें पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग करना, सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स की प्रोविजनिंग करना तथा पूरे भारत में अपने कस्टमर्स को ईपीसी सर्विसेज देना शामिल है।

30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी ने प्रशासन, लेखांकन और वित्त, मानव संसाधन, परियोजनाओं, खरीद, संचालन प्रबंधक, बिक्री और विपणन, उत्पादन और संचालन और शीर्ष प्रबंधन के क्षेत्रों में 64 से अधिक लोगों को नौकरी दी है।

इसे भी पढ़ें :- जून तिमाही के रिजल्ट आते ही तूफान बनने वाले हैं! रिन्यूएबल एनर्जी शेयर

डिस्क्लेमर : हमने यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। I am not SEBI registered. Share market is subject to market Risk. इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025