Servotech Power Share में तेज़ी क्यों? Servotech share price target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

7 Min Read
Servotech Power share price target
Servotech Power Systems Ltd

दोस्तों अगर आप सर्वोटेक पावर कंपनी निवेश करना चाहते हैं और भविष्य में यह शेयर किस तरह का प्रॉफिट दे सकता है, इस बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपसे ही जगह पर आए हैं। इस शेयर में अब तेज़ी क्यों आई? ये सब बताने वाले हैं। आपके लिए हमने इस आर्टिकल में Servotech share price target 2025 से लेकर 2030 तक की जानकारी देंगें। इस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके यह बताने की कोशिश की है। चलिए पहले ये जानते हैं कपनी क्या करती है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Data Patterns Share : इस शेयर ने 1 दिन में दिया 10.21% का प्रॉफिट, देखिये शेयर बना राकेट

सर्वोटेक पावर क्या करती है?

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए चार्जर बनाती है। ये AC औऱ DC दोनों तरह के चार्जर्स बनाती है। हमें अल्ट्रा-फास्ट डीसी चार्जर्स और होम एसी चार्जर्स विकसित करने पर भी बहुत गर्व है, जो ईवी चार्जिंग परिदृश्य को बदल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :- डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.27% % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!

Servotech Power Share में तेज़ी क्यों?

दोस्तों अभी 23 जुलाई को बजट 2024 पेश किया गया, जिसमें देश के इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए बड़ी अच्छी घोषणा हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2024 भाषण में लिथियम, कोबाल्ट और तांबे सहित 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क पूरी तरह खत्म करने का ऐलान किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा शुल्क के हटने से देश में लिथियम आयन बैटरी का उत्पादन सस्ता हो जाएगा। यही वजह है इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कम्पनियो के शेयर में तेज़ी जरूर आयेगी।

लिथियम आयन बैटरी को बनाने में ज्यादातर दो घटकों – कोबाल्ट और लिथियम का उपयोग किया जाता है। सीमा शुल्क के हटने से इनकी कीमतों में कमी आएगी जिससे लिथियम बैटरी से चलने वाले कार, बाइक और स्कूटर के भी सस्ते होने की पूरी उम्मीद है। इसका फायदा देश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लाखों ग्राहकों को होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा बैटरी से चलने वाले अभी सामान सस्ते होंगे। अगर सस्ते होंगे तो सेल भी ज्यादा बढ़ेगी। सेल ज्यादा होगी तो कम्पनीयो में प्रोडक्शन भी ज्यादा होगा तो ये तो जायज सी बात है शेयर रेट भी बढ़ेंगे। यही कारण है इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कम्पनियो के शेयर में तेज़ी आने का।

इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 से होगा किस शेयर को सबसे ज्यादा फायदा

अब जान लेते है Servotech Power कम्पनी का मार्किट कैप क्या है, 52 स्प्ताह में शेयर की तेज़ी मंडी क्या रही व् अन्य जानकारी के लिए निचे टेबल को देखते हैं –

Servotech Power Systems Fundamental Analysis

Market Cap 2840 करोड़ रुपए
Stock P/E251
Industry PE64.4
ROCE11.3 %
ROE10.8 %
Promoter holding59.7 %
Current Price127 रुपए
High / Low130 / 69.5 रुपए
25 july 12 pm

Servotech Power शेयर धारक पैटर्न क्या है?

Servotech Power कंपनी की जून तिमाही वित्तीय वर्ष 2025 में प्रमोटर होल्डिंग 59.70% की है, एफआईआई होल्डिंग 5.53% की है और पब्लिक होल्डिंग 34.77% की है। डीआईआई की होल्डिंग शून्य है।

Servotech Power की सेल और बचत क्या है?

कम्पनी की मार्च 2024 में 306 करोड़ की सेल की है और पिछले वर्ष मार्च 2023 में सेल 249 करोड़ रुपए की हुई थी। यानि सेल 57 करोड़ रुपए यानि 22.89 % ज्यादा हुई है। ये कम्पनी के लिए अच्छी बात है।
जबकि बचत मार्च 2024 में 11 करोड़ की हुई, और मार्च 2023 में भी 11 करोड़ की हुई थी। इसका मतलब ये हुआ कि कम्पनी की सेल तो जरूर बढ़ी मगर प्रॉफिट कम हुआ है। ये कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं है।

Servotech Power का रिटर्न

Servotech Power कंपनी ने 5 वर्ष का रिटर्न 140.37 % दिया और 3 वर्ष का रिटर्न 306.47 % दिया और 1 वर्ष का रिटर्न 41.66 % का दिया है। अब बात कर लेते है प्राइस टारगेट की

Servotech share price target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

YearFirst Target2nd Target3rd Target
2025130 रुपए145 रुपए165 रुपए
2026175 रुपए185 रुपए201 रुपए
2027205 रुपए197 रुपए235 रुपए
2028245 रुपए255 रुपए270 रुपए
2029280 रुपए263 रुपए310 रुपए
2030312 रुपए295 रुपए325 रुपए
25 July

दोस्तों, हमने जो भी डाटा आपके साथ सांझा किया है। एक्सपर्ट की सलाह और अनुमान के आधार पर सांझा किया है। Servotech Power का शेयर भाव इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस कम्पनी के बिज़नेस और कम्पनी के फंडामेंटल पर निर्भर करता है। आप किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च जरूर कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लेंवे।

इसे भी पढ़ें :- Suzlon Share में तेज़ी, देखिये शेयर प्राइस टारगेट

Disclaimer :- उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Servotech Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं वह आइडीया या शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025