सर्वोटेक शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Servotech share price target 2024 to 2030)

8 Min Read
Servotech share price target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
Servotech Power Systems Fundamental Analysis

Servotech Power Systems का कहना है की कम्पनी ने ग्रामीण विकास विभाग और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से कम्पनी ने लगभग 1.2 मेगावाट सौर ऊर्जा भंडारण और ग्रिड कनेक्टेड का ऑर्डर सुरक्षित कर लिया है। Servotech Power Systems का NSE पर मार्किट कैप 2,978.00 रुपए का है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Servotech Power Systems Ltd के बारे में हाईलाइट्स

सर्वोटेक पावर की यह सहयोगी कंपनी देश भर के प्रमुख शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशन के इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन का कामकाज करेगी। यह एनएसई पर सूचीबद्ध कंपनी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कोच्चि में सर्वोटेक द्वारा संचालित भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित ईंधन खुदरा स्टेशन स्थापित किया। हाल ही में उच्च तकनीक वाले ईवी चार्जिंग उपकरणों के लॉन्च के साथ ईवी बाजार में प्रवेश करने के बाद, कंपनी का इरादा पूरे भारत में ईवी चार्जिंग तकनीकी बुनियादी ढांचे को तेजी से स्थापित करने और मजबूत करने का है। पूरे भारत में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा संचालित बुनियादी ढांचे की स्थापना और परियोजनाओं को चालू करने में देश विद्युत क्रांति की ओर आगे बढ़ रहा है।

Servotech Power Systems Fundamental Analysis

Servotech Power Systems का मार्किट कैप 2,978.00 रुपए का है और सर्वोटेक पावर सिस्टम का 8 अगस्त 2024 को शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर ₹141.82 है और 52 हफ्ते का निचला स्तर 10 अक्टूबर 2023 को 69.50 रुपए का रहा है। आज कंपनी का शेयर 0.95% की बढ़ोतरी के साथ 134 रुपए के भाव पर बंद हुआ है-

1) इस कंपनी की बुक वैल्यू 5.93 रुपए है और फेस वैल्यू 1 रुपए है।
2) कंपनी का ROCE ratio 11.3% है और ROE ratio 10.8% का है।
3) कंपनी अपने निवेशकों को 0.03% डिविडेंड देती है।
4) इस कंपनी का स्टॉक PE 247 है और इंडस्ट्री PE 56.0 का है।
5) कंपनी के ऊपर 80.8 करोड रुपए लोन है। कंपनी के मार्किट कैप को देखते हुए लोन कोई खास नहीं हैं।
6) इस कंपनी में पिछले 5 Years में 147% की, 3 Years में 266% की और 1 Year 60% CAGR ग्रोथ दिखाई है।
7) कंपनी का शेयर बुक वैल्यू से 22.5 टाइम्स ज्यादा ट्रेड कर रहा है।
8) पिछले क्वार्टर में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 1.65% कम हुई है।

Servotech Power Systems एक साल का बिज़नेस

Servotech Power Systems कंपनी ने साल भर में 335 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया, जिससे कम्पनी को 12 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ हुआ। जानकारी के लिए बता दूँ, Servotech Power Systems कंपनी के स्टॉक में पिछले 5 सालों में 146.98%, 3 वर्षों में 265.52%, 1 साल में 59.93%, 6 महीने में 38.07%, 1 महीने में 36.58% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Servotech Power Systems जून तिमाही 2024

सर्वोटेक पावर सिस्टम ने जून तिमाही 2024-25 का रिजल्ट घोषित कर चुकी है, जिसमें कंपनी ने 97.51 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया और पिछले वर्ष की इसी जून तिमाही में कम्पनी ने 68.14 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था। जून तिमाही 2024 में कम्पनी ने पिछले साल की इसी जून तिमाही से 29.37 करोड़ रुपए ज्यादा का बिज़नेस किया यानि 43.10% ज्यादा का बिज़नेस किया है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम ने जून तिमाही 2024 में शुद्ध लाभ 4.74 करोड़ रुपए का हुआ और पिछले वर्ष की इसी जून तिमाही में कम्पनी में शुद्ध लाभ 4.03 करोड़ रुपए का हुआ था। यानी कम्पनी को जून तिमाही 2024 में 71 लाख रुपए यानि 17.61% का लाभ हुआ है। जो कम्पनी के लिए अच्छी बात है।

इसे भी पढ़ें :- लोटस चॉकलेट शेयर में जबरदस्त तेजी, एक साल में आया 170% का उछाल

Servotech Power Systems शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सर्वोटेक पावर सिस्टम, प्रमोटर होल्डिंग मार्च में 61.35% की थी जो अब घट कर 59.70% की रह गई है। एफआईआई होल्डिंग मार्च में 2.45% की थी और अब जून में बढ़ कर 5.53% की हो गई है। डीआईआई की होल्डिंग नहीं है। पब्लिक होल्डिंग मार्च में 36.19% की थी जो अब घट कर 34.77%% की रह गई है। शेयर होल्डर की संख्या मार्च में 1,49,129 थी जो अब बढ़ कर1,50,591 हो गई है।

इसे भी पढ़ें :- त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयर में रिकार्ड तेजी, प्राइस टारगेट 2025 से 2030

Servotech share price target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

वर्षवर्ष आरंभिक लक्ष्यमध्यवर्ष लक्ष्यसाल के अंत का लक्ष्य
202482 रुपए124 रुपए155 रुपए
2025130 रुपए145 रुपए165 रुपए
2026175 रुपए185 रुपए201 रुपए
2027205 रुपए197 रुपए235 रुपए
2028245 रुपए255 रुपए270 रुपए
2029280 रुपए263 रुपए310 रुपए
2030312 रुपए295 रुपए325 रुपए
हमने सर्वोटेक पावर सिस्टम Share Price Target के बारे में जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है, वह डाटा हमने एक्सपर्ट की सलाह और अनुमान के अनुसार पेश किया है। सर्वोटेक पावर सिस्टम का शेयर प्राइस इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। ये रिटर्न 100% मिलेगा इसकी हम पुष्टि नहीं करते है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस उस कम्पनी के व्यापार और फंडामेंटल पर आधारित होता है।

इसे भी पढ़ें :- Inox Wind हुई कर्ज मुक्त, शेयर में आई तुफानी तेजी

कम्पनी में क्या गुण है और क्या दोष है

गुण दोष
कंपनी को अच्छी तिमाही देने की उम्मीद है।
कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 30.9% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी की औसत बिक्री वृद्धि पिछले 10 वर्षों में 22.7% है।
स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 23.1 गुना ज्यादा पर कारोबार कर रहा है।
पिछली तिमाही में प्रमोटर होल्डिंग में -1.65% कमी आई है।
पिछले 3 वर्षों में कंपनी का इक्विटी पर रिटर्न 12.2% का कम है।
कंपनी ब्याज लागत का पूंजीकरण कर सकती है।
8 Agust 2024

इसे भी पढ़ें :- IREDA, इरेडा, Ireda, इरेडा निवेशकों के लिए कमाई का फुल चांस

Disclaimer :-

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025