शेयर बाजार नए मुकाम पर पहुंचा
भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है, पहली बार सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा है। शेयर बाजार में मंगलवार को Pre-Open Market में शानदार तेजी देखने को मिली, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 300 अंक की जोरदार बढ़त के साथ इतिहास रचते हुए पहली बार 80,000 के आंकड़े के पास पहुँच गया। इसके बाद बाजार में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है।
इसे भी पढ़ें :- 3 जुलाई को खुल रहा है शार्क टैंक वाली नमिता थापर की कंपनी का IPO, जानिए प्राइस बैंड कितना होगा?
प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स में तूफानी तेजी
शेयर मार्केट (Share Market) में मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का नया हाई लेवल छू लिया. तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 79,476.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) 24,141.95 के लेवल पर बंद हुआ था, लेकिन आज एनएसई इंडेक्स ने पहली बार 24,200 का आंकड़ा पार लिया.
प्री-ओपन मार्केट में धुंआधार तेजी, बाजार खुलने के साथ भी दिखाई दी, लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद इसमें मुनाफावसूली का दबाव भी दिखने लगा. सुबह 10.15 बजे पर निफ्टी 14 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,127 पर, जबकि सेंसेक्स 36 अंक फिसलकर 79,440 पर ट्रेड कर रहा था
इसे भी पढ़ें :- 200 रुपए से कम कीमत का ये स्टॉक आपके पास है, ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने किया एक महीने में पैसा दोगुना
1935 शेयरों में तेजी
मंगलवार को बाजार खुलने के बाद ही करीब 1935 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। साथ ही 536 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई।
इसे भी पढ़ें :- UltraTech क्या 23% हिस्सेदारी खरीदकर India Cements पर कब्जा करने वाली है! डील से चमके शेयर
इन कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ
टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
इसे भी पढ़ें :- Servotech Power Share में तेज़ी क्यों? Servotech share price target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
कई शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
खबर लिखे जाने तक बीएसई पर लार्जकैप कंपनियों में शामिल Infy, PowerGrid, Tech Mahindra, TCS और HCL Tech जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मिड कैप कंपनियों में शामिल SolarInds Share 9.36%, Godrej India 3.23%, Godrej Properties 3% और Motherson Share 2% चढ़कर कारोबार कर रहा था।
स्माल कैप कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो Refex Share 15%, DCXIndia 13.39%, ITDC Share 6.28%, Godrej Agro Share 6.57% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें :- Tata Motors को पछाड़कर, बनी भारत की दूसरी वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, पहले नंबर पर कौनसी कंपनी है?
नोट :- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। फाइनेंस राजा इस से होने वाले लाभ और हानि की कोई जिम्मेवार नहीं।