शेयर मार्किट में 4 जून से 4 जुलाई के बीच जानें क्या-क्या चेंज हुआ?

6 Min Read

दोस्तों, भारतीय शेयर बाजार के लिए आज 4 जुलाई का दिन इसलिए खास है, क्योंकि ठीक एक महीने पहले यानी 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दिन बाजार में ऐसी सुनामी आई थी की शेयर बाज़ार धड़ाम से गिरा था और 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे, लेकिन आज स्टॉक मार्केट नए शिखर पर है। एक महीने के अंदर शेयर बाजार ने बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, बल्ले, बल्ले, बल्ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय शेयर बाजारगुरुवार को जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ. BSE Sensex ने 80,000 के ऊपर कारोबार शुरू किया, तो वहीं NSE Nifty ने भी नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया। आज जहां बाजार नए मुकाम और ऊंचाई पर है, वहीं ठीक एक महीने पहले इसी तारीख को यानी 4 जून 2024 को बाजार में तूफान आया कि करीब 30 लाख करोड़ रुपये दुब गए थे। आइए जानते हैं बीते एक महीने में Share Market में क्या-क्या हुआ और कैसे हुई नुकसान की भरपाई?

इसे भी पढ़ें :- IREDA share price जा सकता है ₹500 के पार, एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी

4 जून को शेयर बाजार में क्या हुआ था?

देश में लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन होने के बाद 4 जून 2024 को चुनाव रिजल्ट आने थे, और एग्जिट पोल्स के अनुमान बीजेपी को मिडिया 400+दिखा रहा था। लेकिन लोकसभा परिणाम इसके विपरीत आये तो जब बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तब शेयर बाजार चूहा बन गया और धड़ाम से गिर कर तबाह हो गया।

लोकसभा रिजल्ट डे पर शेयर मार्किट शुरू होते ही गिरावट का वो सिलसिला शुरू हुआ कि तूफान बनता चला गया। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने उस दिन 1700 अंक लुढ़ककर ट्रेडिंग शुरू की थी और दोपहर होते होते 12.30 बजे तक तो ये 6094 अंक तक फिसलकर 70,374 के लेवल पर आ गया।

Sensex ही नहीं बल्कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर पहुंच गया था। कोरोना काल के बाद भारतीय शेयर बाजार ने ये सबसे बड़ी गिरावट देखी थी और Stock Market Crash होने से बीएसई का मार्केट कैप एक ही दिन में करीब 30 लाख करोड़ रुपये कम हो गया था।

इसे भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स, ABB India जैसे ये 4 शेयर आज कर देंगे मालामाल, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

Nifty निकला 24400 का आंकड़ा

गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हरे निशान से हुई। निफ्टी-50 भी 24,286.50 के अपने पिछले बंद की तुलना में 24,369.95 के लेवल पर खुला और कुछ ही देर में पहली बार 24,400 का स्तर पार कर गया. Nifty-50 में बीते एक महीने में 3084 अंकों का उछाल आया है। अब बात कर लेते है सेंसेक्स की, सेंसेक्स अपने पिछले बंद 79,986.80 की तुलना में चढ़कर 80,321.79 के लेवल पर ओपन हुआ। इसके बाद कुछ ही मिनटों में इसमें करीब 400 अंकों का उछाल आया और ये 80,375.64 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें :- ब्रोकरेज ने लगाया दांव, नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं शेयर

80000 के पार खुला BSE सेंसेक्स

अब बात करें ठीक एक महीने बाद यानी 4 जुलाई 2024 को शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं। रॉकेट जैसी तेज रफ्तार से रिकवरी करते हुए Sensex ने 80,000 का आंकड़ा भी पार कर दिया है. महीनेभर में सेंसेक्स ने करीब 10,000 अंकों की रिकवरी करते हुए इतिहास रचा है, तो वहीं निप्टी में भी इस अवधि में जबरदस्त तेजी आई है और ये हर रोज नया ऑल टाइम हाई लेवल छू रहा है।

इसे भी पढ़ें :- डिफेंस स्टॉक का क्या कहना! आज भी तेजी

ये शेयर बाजार के थाम्बा

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई रिमझिम के बीच कुछ कंपनियों के शेयर थाम्बा साबित हुए हैं जिनमें जोरदार तेजी देखने को मिली है। लॉर्ज कैप कंपनियों में शामिल HCL Tech Share 3%, Tata Motors Share 2%, ICICI Bank Share 2%, TCS Share 1.50% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं मिड कैप कंपनियों में SJVN Share 4%, Lupin Share 3.50%, REC Ltd Share 2.50% का जम्प लगाकर ट्रेड कर रहा है।

अब नजर डालें स्माल कैप कंपनियों के शेयरों पर तो PFOCUS Share 13.30%, InoxWind Share 11.59%, SunFlag Share 10.71%, AGI Share 9%, Hudco Share 8% की तेजी के साथ बाजार में कारोबार कर रहा था।

इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 में जाने क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? टैक्स स्लैब में बदलाव!

नोट :- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025