Green energy की इस कंपनी के शेयरों में क्यों आई तेज़ी, शेयर बने रॉकेट

8 Min Read
SJVN Share news in hindi
sjvn share mein tezi kyon

Green energy के इस कंपनी के शेयरों में आई तेज़ी, इस तेजी के पीछे का कारण, मिला है कम्पनी को नॉर्थ-ईस्टर्न स्टेट में 14000 करोड़ रुपये का काम, इस कम्पनी का शेयर भाव अब भी 150 रुपये के नीचे है, माल लूट रहा सके तो लूट, SJVN के शेयरों में आज 5.15% की तेजी देखने को मिल रही है। इस तेज़ी के पीछे की वजह मिजोरम में मिला काम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SJVN Ltd का नया ऑर्डर मिलने के बाद ही शेयर में तेज़ी देखने को मिली है। कंपनी को यह काम मिजोरम में मिला है। SJVN का मार्केट कैप 58,241 करोड रुपए का है, 25 जुलाई को कंपनी के शेयर का भाव 141 रुपए पर क्लोज हुआ था और 26 जुलाई को शेयर 148 रुपए पर निवेशकों को 5 % का फायदा देकर क्लोज हुआ है। कंपनी का 52 हफ्ते का न्यूनतम भाव 52.75 रुपए और अधिकतम भाव 161.45 रुपए रहा है।

जाने क्या काम मिला है जिसकी वजह से शेयरों में आई तेज़ी

एसजेवीएन को मिजोरम में पम्प स्टोरेज बनाने का मिला आर्डर, एसजेवीएन लिमिटेड ने शेयर मार्किट को ये जानकारी दी है कि मिजोरम सरकार ने Darzo Lui Pumped Storage बनाने का काम SJVN Ltd को दिया है। एसजेवीएन लिमिटेड को 2400 मेगावाट का काम मिला है। यह काम तुईवई नदी पर करना है। बता दें, इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 13,947.50 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को 72 महीनों अर्थात 6 वर्षों में पूरा कर लेगी। आपकी जानकरी के लिए बता दूँ, इरेडा के साथ एसजेवीएन को 900 मेगावाट का हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का काम नेपाल में भी मिला है। एसजेवीएन वर्ष 2025 नेपाल में परियोजना को शुरू करेगी ।

देश की बढ़ती हुई ऊर्जा की खपत को देखते हुए नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन लगातार बढ़ाया जा रहा है जिससे ऊर्जा की खपत को पूरा किया जा रहा है इसके साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी होती हुई देखी जा रही है। किंतु कम्पनी अपनी Green energy उत्पादन क्षमता 2030 तक 500 गीगावॉट तक ले जाना चाहती है। Green energy उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए Green energy कंपनियां मुख्य भूमिका निभाते हुए देखी जा रही है। जिसमें SJVN का नाम भी है क्योंकि कंपनी बीते कुछ सालों से अपने क्षेत्र में लगातार ऑर्डर प्राप्त करते हुए देखी जा रही है और सफलता से पूरा करने में जुटी है।

SJVN को मिजोरम में 13,000 करोड़ रुपये की पम्प स्टोरेज परियोजना मिली

SJVN ने बीते कुछ सालों से लगातार ऑर्डर प्राप्त होते हुए देखे जा रहे हैं, और ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि उसे मिजोरम सरकार की ओर से एक परियोजना को आवंटन हेतु चुना गया है। कंपनी को प्राप्त हुई इस परियोजना के तहत तुईपुई नदी की सहायक नदी दारजो नाला पर जल विद्युत परियोजना विकसित करनी है स्थापित की जाने वाली इस परियोजना की उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट होने वाली है। कंपनी को प्राप्त हुईं इस परियोजना की कुल कीमत 13947.50 करोड रुपए है।

SJVN कैसे और कितने टाइम में काम पूरा करेगी

इसकी कीमत में निर्माण के दौरान ब्याज और मूल्य स्तर पर बिजली पहुंचने की लागत को भी शामिल किया गया है। विकसित की जाने वाली इस परियोजना को ऑन-स्ट्रीम क्लोज्ड-लूप पंप स्टोरेज की परियोजना के तर्ज पर डिजाइन किया गया है, कंपनी ने अनुमान लगाया है कि वह इस परियोजना को 72 महीनों अर्थात 6 वर्षों में पूरा कर लेगी। इस परियोजना के लिए औपचारिक रूप देने हेतु एसजेवीएन और मिजोरम सरकार के बीच में आने वाले तीन महीनों के अंदर एक समझौते पर हस्ताक्षर होने की आशंका भी है। अब आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कम्पनी की मार्च तिमाही कैसी रही।

इसे भी पढ़े :- Data Patterns Share : इस शेयर ने 1 दिन में दिया 10.21% का प्रॉफिट, देखिये प्राइस टारगेट

SJVN की कमजोर मार्च तिमाही

कंपनी ने कुछ दिनों पहले वित्त वर्ष 2024 की रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कंपनी ने बताया था की मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व घटकर 483 करोड रुपए रह गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 504 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के राजस्व में 4.34 प्रतिशत की सालाना गिरावट आई है। मार्च 2024 कंपनी का मुनाफा 911 करोड रुपए का हुआ और पिछले वर्ष मार्च 2023 में मुनाफा 1359 करोड रुपए का हुआ था। अबकी साल मुनाफे में 49.17 % की कमी आई है। कम्पनी के लिए अच्छी बात नहीं है। कम्पनी को मुनाफा बढ़ाने के लिए काम तेज़ी लानी पड़ेगी।

कमाल की बात ये है की कंपनी उसके मुनाफे में आ रही गिरावट के बाद भी कंपनी अपने निवेशकों को खूब रिटर्न देती हुई देखी जा रही है कंपनी ने पिछले 5 सालों में 42.44 %, पिछले 3 साल में 72.14 %, पिछले 1 साल में 164 % का रिटर्न प्रदान किया है। ये निवशकों के लिए ख़ुशी की बात है। चलिए अब जान लेते है कम्पनी के फंडामेंटल अनालिसिस क्या हैं-

SJVN Ltd Fundamental Analysis

Mrket Cap58,241 करोड रुपए
Stock P/E68.5
Industry PE41.2
ROCE4.98 %
ROE6.09 %
Promoter holding81.8 %
Current Price148 रुपए
Dividend Yield1.20 %
52 week High / Low170 / 52.7 रुपए
26 july चलिए अब जान लेते है शेयर का प्राइस टारगेट क्या हैं-

इसे भी पढ़ें :- Mphasis शेयर एक दिन में बढ़ा 6.08 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

SJVN शेयर का प्राइस टारगेट 2025, 2026, 2027, 2028 क्या हैं?

Year1st Target2nd Target
2025₹190 ₹210
2026₹235₹290
2027₹310₹360
2028₹380₹425
26 July 3.30 pm

SJVN के बारे में

एसजेवीएन लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के आने वाली एक मिनी रत्न, श्रेणी-I सीपीएसई है, जिसे 24 मई, 1988 को भारत सरकार (जीओआई) और हिमाचल प्रदेश सरकार (जीओएचपी) के संयुक्त उद्यम के रूप में शामिल किया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि एसजेवीएन बिजली उत्पादन और टैरिफ के कारोबार में काम कर रही है। कंपनी थर्मल पावर, हाइड्रो पावर, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, बिजली संचरण, परामर्श के साथ-साथ ऊर्जा व्यापार करती है।

इसे भी पढ़े :- डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.37 % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!

Disclaimer :- financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो आर्टिकल पेश किया जाता हैं वह शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। प्लीज अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025