200 रुपए से कम कीमत का ये स्टॉक आपके पास है, ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने किया एक महीने में पैसा दोगुना

4 Min Read

सोर्स नेचुरल फूड्स एंड हर्बल सप्लीमेंट्स की स्थापना प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने की है. कंपनी अपने उत्पादों को श्री श्री तत्व ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी का सबसे लोकप्रिय उत्पाद ओजस्विता हेल्थ ड्रिंक है। कंपनी द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह भारत में तेजी से बढ़ते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपना हिस्सा बढ़ाना चाहती है, इसके शेयर की कीमत में उछाल आया। उक्त कंपनी ने 18 जून को बीएसई को दी गई फाइलिंग में बताया कि वह ग्रीन एनर्जी सेक्टर में व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर रही है। ताकि विश्व भर में इस उभरते क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स, ABB India जैसे ये 4 शेयर आज कर देंगे मालामाल, जानिए क्या है टार्गेट प्राइस

1998 में स्थापित सोर्स नेचुरल फूड्स एंड हर्बल सप्लीमेंट्स उच्च गुणवत्ता वाले आयुर्वेद, स्वास्थ्य और आहार पूरक और खाद्य उत्पादों की एक व्यापक श्रृंखला है। साल 2009 में, कंपनी ने तेजी से बढ़ते आयुर्वेद उत्पादों के बाजार में प्रवेश किया। 1.3 एकड़ में फैली यह कंपनी हर्बल सप्लीमेंट्स, पर्सनल केयर आइटम्स, ऑर्गेनिक फूड्स और प्राकृतिक स्वास्थ्य उपचारों सहित उत्पादों की एक विविध रेंज बनाती है। ब्रांड की उत्पाद लाइन में आंवला कैंडी, ऑर्गेनिक वर्जिन कोकोनट ऑयल, च्यवनप्राश, तुलसी टैबलेट और कसाहारी कफ सिरप जैसे लोकप्रिय प्रोड्क्ट शामिल हैं।

कंपनी के शेयरों ने सिर्फ एक महीने में 100 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है. कंपनी द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह भारत में तेजी से बढ़ते ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपना हिस्सा चाहती है, इसके शेयर की कीमत में उछाल आया। शुक्रवार को बीएसई पर इस नैनोकैप शेयर का भाव 20 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट पर 167.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. सत्र के अंत तक काउंटर पर 1,17,173 शेयरों का लेनदेन हुआ।

इस समय तेज़ी के दौर में चल रहे शेयर मार्केट में कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो पिछले एक महीने में ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं, इनमें Source Natural Foods & Herbal Supplements Ltd. के शेयर भी हैं, जिसमें निवेशकों का पैसा एक माह में डबल हो चुका है।

इसे भी पढ़ें :- IREDA शेयर में बड़ी तेजी की सम्भावना, सिर्फ 7 महीने में पैसा हुआ 3 गुना

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार सोर्स नेचुरल फूड्स एंड हर्बल सप्लीमेंट्स कंपनी के शेयरों ने सिर्फ एक महीने में 100 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है। 200 रुपये से कम कीमत पर कारोबार करने वाले इस शेयर का शुक्रवार (28 जून) को बंद होने तक बाजार पूंजीकरण 107.53 करोड़ रुपये है.

सोर्स नेचुरल फूड्स एंड हर्बल सप्लीमेंट्स के शेयरों में पिछले एक सप्ताह में 57.61 प्रतिशत से अधिक और पिछले एक महीने में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। लंबी अवधि में पिछले 10 वर्षों में इस शेयर ने 1575 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों का पैसा 16 गुना से अधिक बढ़ गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
1 Comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025