दोस्तों, लक्जरी फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल्स का आईपीओ आ रहा है। कंपनी आईपीओ के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी। स्टेनली लाइफस्टाइल्स के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। बड़े निवेशक 20 जून को बोली लगा पाएंगे। आईपीओ में 200 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और कंपनी के प्रवर्तकों तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 91.33 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 67.36 प्रतिशत है। आपको बता दें, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों को आईपीओ में हिस्सा मिलेगा।
क्या काम करती है कंपनी?
बेंगलुरु स्थित स्टेनली लाइफस्टाइल एक लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है। यह अपने कई ब्रांड के जरिए सुपर-प्रीमियम, लग्जरी और अल्ट्रा-लक्जरी सहित विभिन्न मूल्य श्रेणियों में काम करने वाली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक है। कंपनी की बेंगलुरू में दो मैन्युफैक्चरिंग सेंटर है।
IPO के जरिये स्टेनली लाइफस्टाइल्स कितने रुपये जुटाएगी?
स्टेनली लाइफस्टाइल्स आईपीओ के जरिए 537 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कब खुलेगा स्टेनली लाइफस्टाइल्स का आईपीओ?
स्टेनली लाइफस्टाइल्स के अनुसार, कंपनी का आईपीओ 21 जून को खुलेगा और 25 जून को बंद होगा। बड़े निवेशक 20 जून को बोली लगा पाएंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो कंपनी का प्रदर्शन शानदार है।
तय प्राइस बैंड क्या है?
आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 40 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14760 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी की तरफ से 26 जून को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। वहीं, लिस्टिंग 28 जून 2024 को संभव है। यह कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट होगी।
ग्रे मार्केट में स्थिति?
स्टेनली लाइफस्टाइल्स का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में भी शानदार है। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आज ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजारों में 450 रुपये के करीब डेब्यू कर सकती है। ऐसा होने पर निवेशकों को पहले दिन ही 21 प्रतिशत का लाभ हो सकता है।
नोट – हमारे द्वारा निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में जोखिमों ही जोखिम है। किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पहले जानकारों की सलाह अवश्य लें।