Sensex-Nifty At New All Time High: आज वीरवार को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ बिज़नेस शुरू किया था और अचानक उछलकर नए शिखर पर जा पहुंचा। इस बीच JustDial Share में 19.32% की तेजी और MTNL Share में 20% तक उछाल देखी गई।
इसे भी पढ़ें :- NTPC के शेयर ने आज किया 2.58% का ग्रो, क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए!
आज मार्केट खुलने पर शेयरों में गिरावट
वीरवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर लगभग 145 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी, तो वहीं 1080 शेयर ऐसे थे, जो गिर पड़कर लाल निशान पर ओपन हुए थे। वहीं 193 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया था। निफ्टी पर आज LTIMindtree, Infosys, Apollo Hospitals, TCS और Wipro के शेयरों में तेजी, जबकि Eicher Motors, Cipla, Asian Paints, Bajaj Auto और Hero MotoCorp के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली थी।
इसे भी पढ़ें :- Waaree Renewable vs KPI Green energy, कौन सा शेयर पहले ₹4000 पार जायेगा!
आज इन शेयरों की तेजी ने दिया बाजार को सहारा
मार्किट गिरावट के साथ खुली उसके थोड़ी देर बाद जब बाजार में रौनक लौटी, इन पांच शेयर ने जो ताबड़तोड़ तेजी के साथ सबसे ज्यादा दौड़े। इनमें सबसे टॉप पर Mahanagar Telephone Nigam Share 19.89%% की उछाल के साथ 64 रुपये पर, और Just Dial Ltd का शेयर 19.32% की तेजी के साथ 1235 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा Oriental Aromatics Ltd शेयर 7.81%% की तेजी लेकर 474 रुपये पर और QuikHeal Share 11.68% की बढ़त के साथ 609 रुपये पर पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें :- Green energy की इस कंपनी के शेयरों में क्यों आई तेज़ी, शेयर बने रॉकेट
Emami से लेकर Hindustan Unilever तक में तेजी
मिडकैप और लार्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में Emami Ltd शेयर 3.35% चढ़कर 799.10 रुपये पर, IOB Share 0.86%% की तेजी के साथ 67.9 रुपए पर ट्रेडिंग कर रही है। IDBI Bank शेयर 5.59%% उछलकर 92.08 रुपये पर और Gillette India Ltd Share 2.53% की छलांग लगाते हुए 7,923 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहा है। टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी Tata Consultancy Services Ltd का शेयर 3.35% चढ़कर 4318 रुपये पर और Hindustan Unilever Ltd का Share 2.01% की तेजी 2742 रुपए के साथ में ट्रेडिंग कर रहा है। इसके साथ ही योगगुरु रामदेव की कंपनी Patanjali Foods Ltd Share 3.16% की तेजी लेकर 1608 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहा है।
इसे भी पढ़ें :- Ireda Share buy or sell
नोट
यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशन उदेश्य से लिखा है। यह निवेश की सलाह नहीं है। इस आर्टिकल में ऊपर बताए गए शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता। इस आर्टिकल से होने वाले नुकसान के लिए हम तथा एक्सपर्ट जिम्मेदार नहीं होंगे। शेयर मार्केट में निवेश बाज़ार के जोखिमों के अधीन होता है तथा किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें :- डॉ. लाल पैथलैब्स शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Dr. Lal PathLabs Share Price Target 2024 to 2030)