Suzlon Share में तेज़ी, देखिये अगला शेयर प्राइस टारगेट

8 Min Read
Suzlon Energy Share

दोस्तों अभी अभी जो बजट 2024-25 आया है इसमें सरकार ने अक्षय ऊर्जा की बढ़ोतरी के लिए 0.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इससे देश में सौर ऊर्जा के साथ-साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन स्रोत पवन ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने पवन ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े कार्यक्रम के लिए 851 करोड़ पर आवंटित किए हैं जबकि संशोधित अनुमान 946 करोड रुपए का रखा गया है। इससे देश की पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता में तो बढ़ोतरी की ही जा सकेगी इसके साथ-साथ इस क्षेत्र में निजी कंपनियों के द्वारा किए जा रहे निवेश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

हमारे देश में अनेकों पवन ऊर्जा कंपनियां मौजूद है लेकिन Suzlon Energy इस क्षेत्र की सर्वाधिक चर्चित और बड़ी कंपनी है। बजट में की गई घोषणाओं के पश्चात सुजलॉन पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है। जिस कारण कंपनी के शेयर आने वाले समय में आसमान को छू सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

Suzlon Energy के शेयर में आई तेजी

बजट की घोषणा के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर में तेजी आई है। क्योंकि कंपनी के शेयर की ओपनिंग तो 59.70 रुपए पर हुई थी लेकिन उसके बाद स्टॉक की क्लोजिंग 60.72 रुपए पर हुई यानि शेयर में एक दिन अंदर 5% की बढ़ोतरी हुई।

Suzlon Energy की तिमाही रिपोर्ट

सुजलॉन एनर्जी ने कुछ दिनों पहले वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी कर चुकी है। इस रिपोर्ट में कंपनी के राजस्व के साथ-साथ मुनाफे में बड़ी बढ़ोतरी हुई है कंपनी ने क्वार्टरली रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 302 करोड रुपए हो गया है जो वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 101 करोड रुपए था अर्थात कंपनी को 201 करोड़ रुपए ज्यादा का फायदा हुआ यानि प्रॉफिट में 199 % की बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें :- डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.27% % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!

Suzlon Energy Shareholding Pattern

सुजलोन एनर्जी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी कम है। इस कम्पनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 13.27%, FII’s की हिस्सेदारी 121.53%, DII’s की हिस्सेदारी 9.17% और पब्लिक की हिस्सेदारी 56.03% और सर्कार की हिस्सेदारी 0.00% है।

अब बात कर लेते हैं Suzlon Share fundamental analysis की, इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव 60.72 रूपये और न्यूनतम भाव 17.45 रुपए है। अधिक जानकारी के लिए नीचे टेबल में देख सकते है –

Market Cap82,061 करोड़ रुपए
Current Price60.7 रुपए
Stock P/E88.9
Industry PE64.4
ROCE24.7 %
ROE28.4 %
Promoter holding13.3 %
25 july morning

इसे भी पढ़ें :- Torrent Share Price Target 2024 upto 2030, शेयर में आज 16.72% की बढ़ोतरी क्यों !

Risk in Suzlon Energy Share

दोस्तों ध्यान रहे सुजलोन एनर्जी पवन ऊर्जा के सेक्टर में काम करती है सुजलोन एनर्जी की प्रमोटर्स होल्डिंग कम है। निवेशकों को यह लगता है कि प्रमोटर्स को कम्पनी के बिज़नेस पर विश्वास नहीं है। यही कम्पनी के लिए एक बड़ा नेगेटिव पॉइंट है। दूसरा स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 20.9 गुना पर कारोबार कर रहा है। कम्पनी टैक्स की दर कम लगती है। तीसरा कंपनी के देनदारी के दिन 83.4 से बढ़कर 102 दिन हो गये हैं। चौथा पिछले 3 वर्षों में प्रमोटर होल्डिंग में कमी आई है जो -3.25% कम हुए है। पांचवा कंपनी बार-बार मुनाफ़ा बता रही है, लेकिन लाभांश का भुगतान नहीं कर रही है। ये सब कम्पनी के लिए अच्छी बाते नहीं है। परन्तु कंपनी ने कर्ज कम किया है यानि कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 19.7% सीएजीआर की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। ये कम्पनी की अच्छी बाते है जिससे लगता है शेयर बोहत ऊंचाई तक जायेगा।

इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 में जाने क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ? टैक्स स्लैब में बदलाव!

अब बात आती है क्या हमें Suzlon Energy Share में निवेश करना चाहिए

एक्सपर्ट की मानें तो यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए काफी अच्छा है। इस शेयर में आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है। लॉन्ग टर्म में यह शेयर अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है। आने वाले टाइम में जैसे-जैसे रिन्यूएबल एनर्जी की मांग बढ़ेगी वैसे-वैसे इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है । अब बात कर लेते हैं Suzlon Share Price Target की

Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

अगर आप Suzlon Share Price Target के बारे में नहीं जानते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029 2030 को आपको हमने नीचे टेबल के माध्यम अनुमान लगा सकते है Suzlon Energy Share Price कहाँ से कहाँ तक जा सकता है।

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹65₹90
2025₹98₹145
2026₹162₹196
2027₹210₹241
2028₹258₹288
2029₹311₹355
2030₹360₹410
25 July

दोस्तों, हमने जो भी डाटा आपके साथ शेयर किया है रिसर्च और अनुमान के आधार पर शेयर किया है। सुजलोन एनर्जी का शेयर भाव इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस कम्पनी के बिज़नेस और कम्पनी के फंडामेंटल पर निर्भर करता है। किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले आप अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे या अपने वितीय सलाहकार से सलाह अवश्य ले लेंवे।

इसे भी पढ़ें :- बजट 2024 से होगा किस शेयर को सबसे ज्यादा फायदा

Disclaimer :- उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं वह आइडीया या शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025