Tata Motors को पछाड़कर, बनी भारत की दूसरी वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, पहले नंबर पर कौनसी कंपनी है?

3 Min Read

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर ने लास्ट 12 महीनों में शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान 112 फीसदी चढ़ गया। साल 2024 में अब तक इस शेयर ने 72 फीसदी रिटर्न दिया है। जो बहुत अच्छा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की दूसरी वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बन गई है। इसने टाटा मोटर्स (Tata Motors) को पीछे छोड़ इस मंजिल को हासिल किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप शुक्रवार को बढ़कर 3,63,980 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। वहीं, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,30,204.07 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर आज 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 2927 रुपये पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान इस शेयर ने आज 2945 रुपये का 52 वीक का हाई बनाया है।

कमाल का रिटर्न, 12 महीने में दिया 112% का रिटर्न

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने पिछले 12 महीने में शानदार रिटर्न दिया है। यह इस दौरान 112 फीसदी चढ़ गया। साल 2024 में अब तक इस शेयर ने 72 फीसदी रिटर्न दिया है। इस तरह इसने ना सिर्फ सेक्टोरल इंडेक्स से बल्कि निफ्टी-50 से भी अच्छा रिटर्न दिया है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स पिछले 1 साल में 75 फीसदी से अधिक बढ़ी थी और इस साल अब तक इसने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अब जाने कितना रहा मुनाफा

थार, बोलेरो, स्कोर्पियो एन जैसी गाड़ियां बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2024 को खत्म हुई चौथी तिमाही में 2038 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इस तरह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज हुए 1549 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में यह 32 फीसदी का उछाल है। इस अवधि में परिचालन से राजस्व 11 फीसदी बढ़कर 25,109 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,571 करोड़ रुपये था।

लास्ट में,अब जाने कौन सी कंपनी है टॉप पर?

अब बात करें, देश की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी की, वो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) है। मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बीएसई पर 4,03,240.17 करोड़ रुपये पर बंद हुआ है। साथ ही मारुति सुजुकी का शेयर 0.12 फीसदी या 15.70 रुपये की गिरावट के साथ 12,825 रुपये पर बंद हुआ था ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025