ब्रोकरेज अनुसार शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में तेजी बनी हुई है। इन शेयरों में लॉन्ग टर्म के साथ निवेश अच्छा वेल्थ क्रिएशन करा सकता है। ब्रोकरेज की पिक में हमने ऐसे 5 शेयर लिए हैं। दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों में, Tech Mahindra, Biocon, Lupin, PNC Infratech, Himatsingka शामिल हैं। ये स्टॉक्स एक साल भर में 17% तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- डिफेंस से जुड़े शेयर ने दिया 1 दिन में 10.27% % रिटर्न, जानिए डिटेल्स, शेयर प्राइस 4100 रुपये तक जाने का अनुमान!
Tech Mahindra
Tech Mahindra पर ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1705 रुपये दिया है। 1 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1473 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% तक रिटर्न मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :- IREDA share price जा सकता है ₹500 के पार, एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी
Biocon
Biocon पर ने खरीदने की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 400 रुपये दिया है. 1 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 357 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 12% तक रिटर्न मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :- जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, Reliance Industries के शेयर में तेजी की सम्भावना
Lupin
Lupin पर ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1850 रुपये दिया है। 1 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 1616 रुपये था। इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 14% तक रिटर्न मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :- CDSL के शेयर में रॉकेट तेजी, 2 जुलाई को कंपनी दे सकती है खुशखबरी!
PNC Infratech
PNC Infratech पर ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 560 रुपये दिया है। 1 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 479 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 17% तक रिटर्न मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :- जानकारों का कहना ग्लोबल शेयर बाजार में सुस्ती के संकेत, जानें कुछ शेयर की डिटेल
Himatsingka
Himatsingka पर ब्रोकरेज ने खरीदने की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 166 रुपये दिया है। 1 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 143 रुपये था। इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 16% तक रिटर्न मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें :- Wipro शेयर ने मचाई धूम, अब इस ऊंचाई तक पहुंचकर ही रहेगा शेयर
डिस्क्लेमर : यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है। ये financeraja के विचार नहीं हैं। निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह कर लें। इससे होने वाली लाभ हानि की फाइनेंस राजा जिम्मेवार नहीं है।
इसे भी पढ़ें :- सर्वोटेक शेयर मूल्य लक्ष्य 2024 से 2030 (Servotech share price target 2024 to 2030)