Torrent Power Share Price Target 2024 upto 2030, शेयर में आज 16.72% की बढ़ोतरी क्यों !

7 Min Read
Torrent Power share
Torrent Power Share Price Target

दोस्तों अगर आप टोरेंट पावर कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं और भविष्य में यह शेयर किस तरह का फायदा कर सकता है, आज इस बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस शेयर में अब तेज़ी क्यों आई? ये सब बताने वाले हैं। आपके लिए हमने इस आर्टिकल में Torrent Power share price target 2024 से 2030 तक की जानकारी देंगें। इस कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करके यह बताने की कोशिश की है। की कौन सी साल में शेयर का क्या प्राइस होना चाहिए। चलिए पहले ये जानते हैं कपनी क्या करती है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टोरेंट पावर क्या करती है?

टोरेंट पावर स्टॉक एक्सचेंज (NSE और BSE ) दोनों पर लिस्टेड कंपनी है। टोरेंट पावर, एसयूजीईएन और डीजीईएन संयंत्र में उत्पादित बिजली को विभिन्न ऑफ-टेक केंद्रों तक पहुंचाने के लिए, अपने द्वारा कार्यान्वित 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनों का संचालन करती है। यह टोरेंट समूह का एक हिस्सा है जिसकी फार्मास्युटिकल, बिजली और शहर गैस वितरण व्यवसाय में शामिल है। कंपनी के पास गुजरात राज्य में स्थित अपने गैस-आधारित और कोयला-आधारित थर्मल प्लांट बिजली संयंत्रों और गुजरात और कर्नाटक में स्थित अपने सौर और पवन फार्म परियोजनाओं के माध्यम से 4100 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता है।

Torrent Power Share में बढ़ोतरी क्यों

Torrent Power ने मंगलवार को अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए थे। इसके बाद आज स्टॉक खुलते ही सीधे 10% ऊपर चढ़ा था। इसमें इतनी अच्छी तेजी इसलिए आ रही है क्योंकि कंपनी ने पिछली 13 तिमाहियों यानि मार्च 2013 से मार्च 2024 तक प्रत्येक मार्च तिमाही में हर साल ज्यादा बिज़नेस करके , EBITDA मुनाफा दर्ज किया है।

कम्पनी ने जून 2024 में 9034 करोड़ का बिज़नेस किया और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 7328 करोड़ का बिज़नेस किया था जो 23.94% ज्यादा का बिज़नेस किया है। जून 2024 EBITDA में 1,858 करोड़ का प्रॉफिट हुआ और वही पिछले साल के जून 2023 EBITDA में 1185 करोड़ का प्रॉफिट हुआ जो 56.79% की ज्यादा प्रॉफिट ग्रोथ दिखता है। टैक्स भरने के बाद जून 2024 में मुनाफा 996 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही में 532 करोड़ रुपए था जो बढ़कर 87.2%हो गया। तिमाही कारोबार से कंपनी को अच्छा सहारा मिला है।

इसे भी पढ़ें :- बांग्लादेश के साथ-साथ भारत में भी बिजली बेचने की अनुमति मिली अडानी ग्रुप को

Torrent Power Share Price

अगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इसकी परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया रही। 1 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 942 रुपये थी और 31 जुलाई को शेयर क्लोजिंग 1599.65 रुपए पर हुई है। अभी तक के पुरे 7 महीनों में स्टॉक 69.81% बढ़ चुका है। लास्ट 1 साल में शेयर 177% ऊपर भाग चुका है,लास्ट 6 महीनों में इसमें 80% की तेजी आई है। वहीं 1 महीने के अंदर इसमें 29% की तेजी आई, देखा जाए 5 दिनों में तो शेयर 22.85% बढ़ोतरी ले चुका है। वहीं आज 1 दिन के अंदर ही इसमें 16.60% की तेजी आई है।

अब जान लेते है Torrent Power कम्पनी का मार्किट कैप क्या है, 52 स्प्ताह में शेयर की तेज़ी मंडी क्या रही व अन्य जानकारी के लिए निचे दिए गए टेबल को देखते हैं –

इसे भी पढ़ें :- इसे भी पढ़ें :- Adani Wilmar करेगा 600 करोड़ का निवेश, शेयर पर क्या असर होगा!

Torrent Power Fundamental Analysis

Market Cap 89,735.96 करोड़ रुपए
Stock P/E39.3
Industry PE40.4
ROCE14.8%
ROE15.2%
Price to book value7.48
Dividend Yield0.85 %
52 Week high/Low1,906.55/620.00 रुपए
31 july

Torrent Power शेयर धारक पैटर्न क्या है?

Torrent Power कंपनी की जून तिमाही वित्तीय वर्ष 2025 में प्रमोटर होल्डिंग 53.56% की है, एफआईआई होल्डिंग 8.43% की है और डीआईआई की होल्डिंग 19.53% है। सरकार 1.47% है और पब्लिक होल्डिंग 34.77% की है। शेयर धारकों की संख्या 1,41,479 है। सभी बोहत ही बढ़िया हैं।

इसे भी पढ़ें :- Jindal Saw शेयर एक दिन में बढ़ा 7.20 % और निवेशकों की हुई मौज! Share price targets from 2024 to 2030

Torrent Power का रिटर्न

Torrent Power कंपनी ने 5 वर्ष का रिटर्न 39.85% दिया और 3 वर्ष का रिटर्न 52.09% दिया और 1 वर्ष का रिटर्न 136.25% का दिया है। अब बात कर लेते है प्राइस टारगेट की

Torrent share price target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

YearInitial TargetYear End Target
202418412067
202521022383
202626102870
202728953211
202832363460
202934953708
203037304058
31 july

दोस्तों, हमने जो भी डाटा आपके साथ सांझा किया है। एक्सपर्ट से सलाह करके और अनुमान के आधार पर पेश किया है। Torrent Power का शेयर मूल्य इस से कम या ज्यादा भी हो सकता है। किसी कम्पनी का शेयर प्राइस कम्पनी के बिज़नेस और कम्पनी के फंडामेंटल पर आधारित होता है। आप किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले अपने लेवल पर खोजबीन जरूर करें या अपने वितीय सलाहकार से सलाह-मशवरा जरूर कर लेंवे।

इसे भी पढ़ें :- पहली तिमाही के बाद कंपनी के शेयर 15.49% चढ़े, शेयर खरीदने का सुनहरी मौका

Disclaimer :- उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Torrent Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। financeraja.com का लक्ष्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हमारे द्वारा जो पोस्ट पेश किया जाता हैं वह आइडीया या शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। अत: आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए तुम खुद ही जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025