Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

6 Min Read
Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi
Torrent Power Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

दोस्तों आपको बता दें कि यह शेयर एक साल की अवधि के भीतर खूब रिटर्न दे चुका है।10 अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 725.15 रुपये पर थी। वहीं, 9 अक्टूबर 2024 को शेयर 1922.95 रुपये के भाव पर ओपन कर रहा है। यानी शेयर में एक साल के अंदर 170% से भी ज्यादा की तेज़ी आ चुकी है। कल शेयर 1817.15 के भाव पर क्लोज हुआ था और आज 7.06% की बढ़ोतरी के साथ 1,946 रुपए के भाव पर ट्रेडिंग कर रहा है। जिसका 52 वीक का सबसे ज्यादा भाव 1,980 रुपए और निचले स्तर का भाव 692 रुपए का रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महाराष्ट्र सरकार से मिला पुरस्कार पत्र

टॉरेंट समूह की इकाई टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र सरकार से 8 अक्टूबर को टोरेंट पावर लिमिटेड को आईएनएसटीएस कनेक्टेड पंप हाइड्रो स्टोरेज प्लांट से 2,000 मेगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता की लॉन्ग टर्म आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल से पुरस्कार पत्र मिला है।

ऑर्डर में नया अपडेट

इसमें आया है नया अपडेट अब टॉरेंट पावर ने नए ऑर्डर पर कहा है कि 2,000 मेगावाट की क्षमता में पिछले महीने मिला 1,500 मेगावाट का ऑर्डर भी इसी में शामिल है। इसके लिए एमएसईडीसीएल ने 17 सितंबर को एक पत्र जारी किया था। इसके अलावा, कंपनी को टेंडर के तहत 500 मेगावाट क्षमता की आपूर्ति का एक ओर ऑर्डर मिला है। इसको कुल आपूर्ति ऑर्डर 2,000 मेगावाट का हो गया है। एमएसईडीसीएल 40 साल की अवधि के लिए टॉरेंट पावर के आईएनएसटीएस से जुड़े पंप हाइड्रो स्टोरेज से एनर्जी स्टोरेज खरीदेगा। कंपनी की योजना महाराष्ट्र में अपने आगामी स्टोरेज प्लांट से भंडारण क्षमता की आपूर्ति करने की है।

टोरेंट पावर लिमिटेड ने दूसरे राज्यों में विस्तार का प्लान टॉरेंट पावर ने कहा कि ऊर्जा भंडारण समाधान की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए उसने कई अन्य राज्यों में पंप स्टोरेज परियोजना स्थलों की भी पहचान की है। जिसमें कंपनी पहले ही 25000 से 35000 करोड़ रुपये के निवेश और पांच से आठ गीगावाट पीएसपी क्षमता स्थापित करने की योजना की घोषणा कर चुकी है। टॉरेंट पावर विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी की कुल स्थापित बिजली बनाने की क्षमता 4.4 गीगावाट की है। अब बात करें Torrent Power Ltd के बारे में.

Torrent Power Ltd के बारे में जानकारी

टोरेंट पावर लिमिटेड का मुख्यालय अहमदाबाद, गुजरात, भारत में है। और टोरेंट कंपनी की मौजूदगी बिजली और शहर गैस वितरण व्यवसाय में है। टोरेंट पावर लिमिटेड भारत में एक अग्रणी एकीकृत बिजली उपयोगिता कंपनी है, जिसकी मौजूदगी बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण में है। इसका संचालन गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में ज्यादा फैला हुआ है।

टोरेंट पावर कंपनी का मार्किट कैप 93,504 करोड़ रुपए का है और कम्पनी पर कर्ज 11,632 करोड़ रुपए का है वैसे तो कम्पनी के मार्किट कैप को देखते हुए कोई खास कर्ज नहीं है और जो कर्ज का पैसा है ये कंपनी के बिज़नेस को बढ़ाने में लगा हुआ है। उधोग का पीई 34.8 का है और कंपनी का पीई 40.9 का है जो थोड़ा सा ज्यादा है जिससे शेयर पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता।

टोरेंट पावर लिमिटेड का जो करंट प्राइस है वो 1,946 रुपए है। आरओसीई 14.8% का है और आरओई 15.2% है, ये दोनों थोड़े से कम है जो 20% के आसपास होने चाहिए। 3 वर्ष का निःशुल्क नकदी प्रवाह 2499 करोड़ रुपए है। जून 2024 की क्वार्टरली सेल 9034 करोड़ रुपए है। जो पिछली सेल से बढ़िया है।

टोरेंट पावर लिमिटेड का Dividend Yield (भाग प्रतिफल) 0.81% है और कर से पहले का लाभ 2,583 करोड़ रुपए है और कर के बाद का लाभ 1896 करोड़ रुपए है। तीन साल में बिक्री वृद्धि 30.7 % की है और एक साल में वापसी 151% की हुई है। लाभ वार 3 वर्ष में 11.3% का हुआ है और PEG Ratio 2.70 है। अब बात करें Torrent Power Share Price Target 2025 – 2030.

इसे भी पढ़ें :- Kalyan Jewellers Share Price Target 2025 To 2030 in Hindi

Torrent Power Share Price Target 2025 – 2030

Year1st Target2nd Target
202521102405
202626102870
202728853210
202832403450
202935003710
203037504060
Torrent Power Price Target

इसे भी पढ़ें :- BASF India Share Price Target 2025 to 2030 in hindi

Disclaimer

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025