Vedanta Share Price Target 2025 to 2030 | वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है?

9 Min Read
Vedanta Share Price Target 2025 to 2030 | वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है?
Vedanta Share Price Target 2025 to 2030 | वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है?

दोस्तों, नमस्कार आज की पोस्ट में हम बात करेंगे वेदांता कम्पनी के शेयरों के बारे में, दोस्तों क्वार्टर रिजल्ट्स का सीजन भी शुरू होने वाला है और कंपनीज आपको मालामाल भी करने वाली है और सबसे बड़ी मालामाल करने वाली कंपनी विदांता लिमिटेड की तरफ से बड़ा अनाउंसमेंट निकल कर आ रहा है। कम्पनी लगातार डिविडेंड पर डिविडेंड पर डिविडेंड दिए जा रहे हैं। कंपनी ने 10 सितंबर को एक डिविडेंड दिया था 10 रुपए प्रति शेयर का, लेकिन अब कल एक खबर आई है कि कंपनी दोबारा एक बोर्ड बैठक करने जा रही है 8 अक्टूबर को, जिसमें कि डिविडेंड पर विचार किया जाएगा जो इस डिविडेंड पर जो भी घोषणा होगी जितने भी रुपए का डिविडेंड रहेगा। उसकी एक्स डेट 16 अक्टूबर होगी तो यानी कि 16 अक्टूबर तक ये डिविडेंड आपके खाते में आ जाएगा तो यह एक इंपॉर्टेंट चीज है जो इस कम्पनी में डेवलप हो रही है। वेदांता कंपनी ने 10 सितंबर को तो 20 रुपए पर शेयर का डिविडेंड दिया ही था, लेकिन कंपनी ने अगस्त में 4 रुपए शेयर का और मई में 11 रुपए पर शेयर का डिविडेंड दिया था। इस साल में अभी तक कंपनी कुल मिलाकर 35 रुपए का डिविडेंड दे चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Anand Rathi Wealth Q2 Results

Vedanta कंपनी अभी अक्टूबर में एक और डिविडेंट देने की बात कर रही है। जिसकी वजह से हम देख रहे हैं कि काउंटर में एक अच्छी स्ट्रेंथ भी बनी हुई है। ये डिविडेंड केवल इस साल में ही नहीं है कंपनी की हिस्ट्री ही कुछ इस तरह की रही है कि कंपनी पीछे भीअच्छे ही डिविडेंड देती आई है, पिछले साल कंपनी ने कुल 50 रुपए का डिविडेंड दिया था। तीन शिफ्टों में तीन बार कंपनी ने अलग-अलग तरीके से डिविडेंड करके घोषित किया था जो 50 रुपए प्रति शेयर दिया था। अगर हम पिछले साल का कंपनी का शेयर प्राइस देखें तो उस समय तो यह 240-250 की रेंज में चल रहा था,तो उसके हिसाब से तो डिविडेंड 20% आती है लेकिन 50 रुपए का डिविडेंड लास्ट ईयर का। इस टाइम शेयर प्राइस 512 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेडिंग कर रहा है। इस साल के अभी के प्राइस के ऊपर भी देखेंगे तो यदि 10.50% का भी रिटर्न आता है। तो एफडी के रिटर्न से ज्यादा बेहतर रिटर्न तो वेदांता के डिविडेंड पर ही आ रहे हैं। निवेशकों के लिए एक अच्छी बात है। अब बात करते हैं वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है।

वेदांता इतने अच्छे डिविडेंड क्यों दे रही है?

वेदांता की जो प्रमोटर कंपनी है वेदांता पीएलसी उसको अपने कर्ज का भुगतान करना है वेदांता में उसका 56% स्टेट है तो जितना डिविडेंड जाता है उसका 56 पर हिस्सा वेदानता पीएलसी लंदन को चला जाता है जिसकी वजह से उसके पास एक कैश आ जाता है और वह उस कैश से अपना कुछ कर्ज भुगतान कर लेती है तो यह वेदांता की एक मजबूरी है डिविडेंड देना लेकिन इस मजबूरी का सबसे बड़ा फायदा विदांता के भारतीय इन्वेस्टर्स को मिल रहा है जिनको कि हर साल लगभग 50 रुपए का डिविडेंड मिलता जा रहा है तो लास्ट ईयर 50 रुपए का मिला है और इस साल 35 रुपए का मिल चूका है और एक डिविडेंट कम्पनी अनाउंस करेगी, जो लगभग 15 रुपए प्रति शेयर मिल सकता है। ये एक इंपॉर्टेंट बात है जो कि वेदांता के साथ घटित हो रही है।

हमने मार्केट एक्सपर्ट से बात भी की उनसे टारगेट्स पूछे कि काउंटर पर क्या करना चाहिए तो उनके टारगेट्स हैं कि लॉन्ग टर्म में काउंटर 530 रुपए और 638 रुपए की रेंज तक भी जा सकता है तो शॉर्ट टर्म में 530 और थोड़ा सा टाइम देंगे तो ये 638 रुपए तक भी काउंटर जा सकता है तो अभी जो price rate चल रहा है। ये 512 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहा है तो यहां पर वेदांता पर खरीदारी होती रहेगी क्योकि स्ट्रक्चर स्ट्रांग है तो यहां पर डिविडेंड का एक इंपैक्ट जो कि काउंटर पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और इस काउंटर ने मेटल की रिकवरी में एक शानदार रिकवरी भी दिखाई है उसका भी बेनिफिट मिलता हुआ दिख रहा है। अब बात कर लेते है टारगेट प्राइस की।

Vedanta Share Price Target 2025 to 2030

  • 2025 में कम से कम जनवरी में 605 रुपए और दिसंबर तक 1010 रुपए तक होने की संभावना है।
  • 2026 में कम से कम जनवरी में 1040 रुपए और दिसंबर तक 1395 रुपए तक होने की संभावना है।
  • 2027 में कम से कम जनवरी में 1415 रुपए और दिसंबर तक 1701 रुपए तक होने की संभावना है।
  • 2028 में कम से कम जनवरी में 1742 रुपए और दिसंबर तक 1998 रुपए तक होने की संभावना है।
  • 2029 में कम से कम जनवरी में 2025 रुपए और दिसंबर तक 2317 रुपए तक होने की संभावना है।
  • 2030 में कम से कम जनवरी में 2364 रुपए और दिसंबर तक 2616 रुपए तक पहुंचने की संभावना है।

वेदांता लिमिटेड के बारे में

वेदांता लिमिटेड, भारत की प्रमुख खनन और धातु निर्माण कंपनी है, जो कि वाणिज्यिक बिजली उत्पादन, भारत में इस्पात निर्माण और बंदरगाह संचालन में है। वेदांता लिमिटेड का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है, कंपनी खनिजों और तेल एवं गैस की खोज, निष्कर्षण और प्रसंस्करण में लगा हुआ है। समूह जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, एल्यूमीनियम, लौह अयस्क और तेल एवं गैस की खोज, उत्पादन और बिक्री में संलग्न है।

वेदांता शेयर मूल्य इतिहास

वेदांता कम्पनी का शेयर NSE और BSE दोनों पर सूचीबद्ध है। 26 सितम्बर को स्क्रीनर के अनुसार, वेदांता के शेयरों ने YTD आधार पर 4.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 502 रुपए पर बंद हए। तीन महीने में स्टॉक 13% का रिटर्न दिया है। छह महीने में कंपनी के शेयर 178.12% का रिटर्न दे चुके हैं। एक साल में इस शेयर ने 141% की दमदार कमाई दी है। वहीं पांच साल में इस शेयर ने 26.12% का रिटर्न दिया है। स्क्रीनर पर कंपनी के शेयर की 52-सप्ताह की रेंज 507-210 रुपये है।

Vedanta Fundamental Analysis

Market Cap 1,99,039 Cr. Rupees
Current Price 512 Rupees
Promoter holding56.4 %
Free Cash Flow 3Yrs63,166 Cr. Rupees
Sales Qtr35,764 Cr. Rupees
Profit after tax6,279 Cr. Rupees
Debt87,706 Cr. Rupees
Dividend Yield6.90 %
VEdanta Ltd share

इसे भी पढ़ें :- जीपीआईएल शेयर मूल्य लक्ष्य 2025 से 2030

Shareholding Pattern

प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 56.38% की है और एफआईआई की होल्डिंग 12.61% की है। डीआईआई की होल्डिंग 15.65% की है और गोरनमेंट की होल्डिंग 0.07% की है। पुब्लिक की शेयर होल्डिंग 15.11% की है और अन्य की शेयर होल्डिंग 0.17% की है। शेयर धारकों की संख्या 17,81,268 है।

इसे भी पढ़ें :- इस शेयर ने दिया धमाकेदार 141% से ज्यादा का प्रॉफिट

Disclaimer

financeraja.com का उद्देश्य भारत में मात्र वित्तीय एजुकेशन को बढ़ावा देना है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने रुपए-पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी एक्सपर्ट वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL

Share This Article
Leave a comment
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025
2 रुपये वाले इस Penny stocks पर एक नज़र जरूर डालें, दे रहा है बेहतरीन रिटर्न Ireda Share Price Target 2025