एक साल में 812.27% का रिटर्न देने वाली इस Green Energy कंपनी को मिला राजस्थान में बड़ा काम। भारत देश Green Energy के क्षेत्र में एक उभरता हुआ देश है, वैसे तो देश में अनेक Green Energy स्रोत मौजूद है, किंतु सौर ऊर्जा आज के समय के अकॉर्डिंग सर्वाधिक लोकप्रिय एवं सस्ता ऊर्जा स्रोत है। इसलिए देश के अलग-अलग राज्यों में सौर ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। अकेला राजस्थान 18 गीगावॉट सौर ऊर्जा उत्पादन में देश का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक स्टेट है। इस कारण राज्य में नई-नई सौर ऊर्जा परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। ऐसी ही एक बड़ी परियोजना Waaree Renewables Technologies Ltd के द्वारा लगाईं जानी है, जिसकी जानकारी कंपनी द्वारा दी गई है।
इसे भी पढ़े :- डिफेंस स्टॉक का क्या कहना! आज भी तेजी
Waaree Renewable 412.5 मेगावाट से अधिक की परियोजना लगाने का ठेका मिला
कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है कि उसे 412.5 मेगावाट की सौर परियोजना लगाने का ठेका मिला है कम्पनी को यह ठेका एसीओना एनर्जी की सहायक कंपनी जूना रिन्यूएबल एनर्जी से प्राप्त हुआ है। जिसके तहत कंपनी राजस्थान के बीकानेर जिले में इंजीनियरिंग, खरीद और अनुबंध के आधार पर इस परियोजना को लगाने का ठेका मिला है। यह एक ‘यूटिलिटी’ स्तर का सोलर प्लांट होगा। इस परियोजना के तहत स्थापित किए जाने वाले सोलर पैनल ऊपर की तरफ पढ़ने वाली सूर्य की किरणों से तो बिजली बनाने में सक्षम होंगे ही इसके साथ-साथ नीचे की ओर से पढ़ने वाली रोशनी से भी ऊर्जा उत्पन्न करने में सक्षम होंगे।
इसे भी पढ़ें :- केपीआई ग्रीन एनर्जी शेयर की समीक्षा और निष्कर्ष
कंपनी दे रही बढ़िया रिटर्न
Waaree Renewable company के व्यापार में हो रहे लगातार विस्तार के कारण ही कंपनी अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देती हुई देखी जा रही है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 62007.69 प्रतिशत, पिछले तीन वर्षों में 7983.7 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 791.33 प्रतिशत, पिछले 6 महीने में 261.74% और पिछले तीन महीनों में 7.18 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इसे भी पढ़े :- Green Energy के इस शेयर ने दिया दमदार रिटर्न
कंपनी का बेहतर प्रदर्शन
Waaree Renewable कंपनी के द्वारा बीती कुछ तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है, कंपनी के बेहतर प्रदर्शन का यह सिलसिला वित्तीय वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में भी देखने को मिला था, क्योंकि मार्च तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी के द्वारा जानकारी दी गई कि उसका राजस्व बढ़कर 273.25 करोड रूपए हो गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में मात्र 61.49 करोड रुपए था अर्थात कंपनी के राजस्व में 344.38 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है। इसने अपने शेयरधारकों को सिर्फ 6 महीने में 260% फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। राजस्व की तरह ही शुद्ध मुनाफे में भी मार्च तिमाही में बढ़ोतरी दर्ज की गई है कंपनी ने जानकारी दी है कि मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा बढ़कर 54.21 करोड रुपए हो गया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में मात्र 12.28 करोड रुपए था, अर्थात कंपनी के शुद्ध लाभ में 341.41 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हुई है। बीते 1 साल में 790% से ज्यादा उछला है।
इसे भी पढ़े :- आज रेलवे शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी क्यों! जानिये वजह
डिस्क्लेमर : शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। हमारे द्वारा जो सामग्री पोस्ट किया वो शिक्षा के उद्देश्य से है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार की सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह खुद ही जिम्मेवार होंगे। आप वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श आवश्य ले और साथ ही आपको बता दूं की हमारे द्वारा किसी भी शोशल मिडिया पर निवेश की सलाह नहीं दी जाती।