कई तरह के Penny stocks पाए जाते है किसी भाव बहुत ज्यदा होता है तो किसी बहुत कम होता है
लेकिन कभी कभी महंगे stocks से ज्यदा रिटर्न सस्ते stocks दे जाते है कुछ इसी तरह का stock Srestha Finvest है
इसका प्राइस 2 रूपये के आस पास ही है आज इस शेयर में स्टॉक में 5% से भी अधिक की तेजी देखने को मिल रही है
श्रेष्ठा फिनवेस्ट लिमिटेड हमारे देश के गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है कंपनी के मुख्य व्यवसाय की बात करी जाए
इस बड़ी तेजी के पीछे का कारण कंपनी के द्वारा किए गए ऐलान को बताया जा रहा है
कंपनी के हाल ही में राइट्स इश्यू 4 जुलाई को शुरू होकर 18 जुलाई को समाप्त होने वाला है।
इस राइट्स इश्यू के तहत कंपनी 240,000,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश करने वाली है।