शेयर ने निवेशकों को 30 जुलाई 2020 को 7.58 रुपए के लेवल से 10,350 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

कंपनी ने 1 साल में 6,203.39% से ज्यादा रिटर्न दिया है जो की बहुत ही ज्यादा होता है

और कंपनी में एक और खास बात है कंपनी लगभग dept फ्री है यानी की कंपनी में कोई ज्यादा कर्ज नहीं है

₹ 1,210 करोड़ की मार्केट कैप के साथ कंपनी कर रही है बहुत ही बढ़िया प्रोग्रेस

Eraaya Lifespaces Ltd का ROCE 7.00 % और ROE 5.36 % है

शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी सोमवार 29 जुलाई को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग करने जा रही है.

इराया लाइफ स्पेस लिमिटेड 1275 करोड रुपए की रकम जुटाने पर कामकाज कर रही है.

इराया लाइफ स्पेसेज लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 840 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 12. 69 रुपए है.